ETV Bharat / city

स्वास्थ्य सेवाएं के संकल्प को मूर्त रूप देने में भामाशाहों और उद्योगपतियों का सहयोग महत्वपूर्ण: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 10:51 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास से बाड़मेर, जैसलमेर, जयपुर, भीलवाड़ा और उदयपुर में ऑक्सीजन प्लांट और अन्य चिकित्सा सुविधाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. उन्होंने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए पंचायत स्तर तक स्वास्थ्य सेवाओं के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की बात कही.

ashok gehlot news,  ashok gehlot statement
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास से पांच जिलों (बाड़मेर, जैसलमेर, जयपुर, भीलवाड़ा और उदयपुर) में ऑक्सीजन प्लांट और अन्य चिकित्सा सुविधाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यकम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राजस्थान सरकार पंचायत स्तर तक स्वास्थ्य सेवाओं के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है.

पढ़ें: कांग्रेस और उसकी समर्थित सरकारों को वैक्सीन वेस्टेज के लिए किया जा रहा है बदनाम: गोविंद सिंह डोटासरा

अशोक गहलोत ने कहा कि पीएचसी और सीएचसी स्तर तक आवश्यक मेडिकल उपकरणों और सुविधाओं के विस्तार में मिल रहे सहयोग से मानवता की सेवा की हमारी प्रतिबद्धता और मजबूत हुई है. कोरोना के खिलाफ पिछले डेढ़ साल से हर स्तर पर जंग लड़ी जा रही है. जिसमें समाज के सभी वर्ग भागीदार हैं. राज्य सरकार संक्रमण के प्रसार को रोकने और मरीजों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और उसमें स्थानीय भामाशाहों, उद्यमियों तथा आम नागरिकों का भी साथ मिला है.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण ने पूरी दुनिया में लोगों की मानसिकता को बदल दिया है. इस दौर में मानवता ही हम सभी का धर्म है. एक-दूसरे से सहयोग और मानवता की सेवा की भावना से ही इस जंग को जीता जा सकेगा. उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकारें मिलकर इस लड़ाई से बेहतर मुकाबला कर सकती हैं. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से मुकाबले के लिए लगभग 400 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को चिन्हित कर उनमें स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है.

इन चिकित्सा केन्द्रों में आईसीयू, ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन प्लांट तथा पाइपलाइन से ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था आदि सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. रघु शर्मा ने कहा कि दृष्टिगत बच्चों में संक्रमण को रोकने और उनके इलाज के लिए भी आवश्यक सुविधाएं जुटाई जा रही हैं. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि खांसी और जुकाम के लक्षण वाले रोगियों के घर-घर व्यापक सर्वे ने महामारी की दूसरी घातक लहर से प्रदेशवासियों को बचाने में कारगर भूमिका निभाई है. इसके जरिये गांव-ढाणी तक बसे लाखों परिवारों को दवा किट पहुंचाए गए और ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित किया गया है.

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दूसरी लहर में कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के लिए लगातार सख्त निर्णय किए. लोगों ने भी आगे बढ़कर कोविड अनुशासन को अपनाया. जिससे संक्रमण की चेन तोड़ने में हम कामयाब हुए हैं. वेदांता रिसोर्सेज के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान पर राजस्थान का हर वर्ग और तबका सरकार के साथ खड़ा है. संकट के इस समय में उनका समूह राज्य सरकार को हर आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

इनका हुआ लोकार्पण

  • वेदांता फील्ड हॉस्पिटल (अस्थाई), सी. सै. विद्यालय, बाड़मेर (100 बेड) (वेदांता समूह द्वारा)
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, देताणी, गडरा रोड (30 बेड) (चिकित्सा विभाग द्वारा)
  • जिला अस्पताल, जैसलमेर में 850 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट (पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन द्वारा)
  • राजकीय आरडीबीपी जयपुरिया अस्पताल, जयपुर में 200 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट (जेसीएफ द्वारा)
  • एसएसबी सेटेलाइट हॉस्पिटल, अम्बामाता, उदयपुर में 36 सिलेण्डर प्रतिदिन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट (सिक्योर मीटर्स के सहयोग से)
  • श्री केके सेटेलाइट हॉस्पिटल, हिरणमगरी, उदयपुर में 36 सिलेण्डर प्रतिदिन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट (सिक्योर मीटर्स के सहयोग से)
  • एमजी हॉस्पिटल कैम्पस, भीलवाड़ा में 36 सिलेण्डर प्रतिदिन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट (सिक्योर मीटर्स के सहयोग से)

इनका हुआ शिलान्यास

  • आधुनिक ऑपरेशन थिएटर और वार्ड राजकीय चिकित्सालय, बाड़मेर (जेएसडब्ल्यू एनर्जी द्वारा)
  • ऑक्सीजन प्लांट, राजकीय चिकित्सालय, बाड़मेर (चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा)
  • ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, राजकीय चिकित्सालय, बाड़मेर (नगर विकास न्यास द्वारा)
  • ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, राजकीय चिकित्सालय, बाड़मेर (राजस्थान रिफाइनरी द्वारा)
  • दो ऑक्सीजन प्लांट्स राजकीय नाहटा अस्पताल, बालोतरा (नगर परिषद द्वारा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.