Jaipur: किशोर की मौत को बताया था हादसा, नहीं हुआ भरोसा तो पिता ने दोस्तों के खिलाफ दर्ज कराया Murder केस

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 1:26 PM IST

Jaipur

जयपुर में अपने मृत बेटे की फाइल दोबारा खुलवाई (Closed Murder File Of a Teenager Reopened In Jaipur) है. डेढ़ महीने पहले किशोर का शव रेल की पटरियों से बरामद किया गया था. मृतक के दोस्तों ने इसे हादसा बताया था. जांच के बाद पुलिस ने भी फाइल बंद कर दी थी.

जयपुर. राजधानी के कानोता थाना इलाके में एक किशोर की मौत को दोस्तों ने हादसा बताया था. किशोर का शव ट्रेन की पटरी पर पड़ा हुआ मिला था. पुलिस ने भी मौत को सुसाइड मानकर फाइल बंद कर दी थी. मृतक के पिता को भरोसा नहीं हुआ. जिसके बाद पिता ने दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज (Closed Murder File Of a Teenager Reopened In Jaipur) करवाया है.

मेरे बेटे की हत्या हुई

मृतक किशोर के पिता का आरोप है कि बेटे की हादसे में मौत नहीं हुई, न ही वह सुसाइड (Closed Murder File Of a Teenager Reopened In Jaipur) कर सकता है. बेटे की हत्या की गई है. उन्होंने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कानोता थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने बताया कि राज मीणा ने अपने बेटे सन्नी की मौत के बाद हत्या का मामला दर्ज करवाया है. दर्ज शिकायत में मृतक के लापता होने की पूरी कहानी है.

पढ़ें- Lover murder girl in Dungarpur: दुष्कर्म कर प्रेमिका को अपने ही मफलर से फांसी पर लटकाया...पत्थर से सिर पर किए वार

डेढ़ महीने पहले हुआ था लापता

पुलिस के अनुसार मृतक सन्नी करीब डेढ़ महीने पहले घर से लापता हो गया था. पिता का आरोप है कि बेटे के दोस्त उसको लेकर गए थे जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा था. कुछ दिन बाद पता चला कि सन्नी का शव रेल की पटरियों के पास पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर परिजनों को सूचना दी थी. शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था, जहां पर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

पढ़ें- Girl dead body found in Dungarpur : लहुलुहान अवस्था में पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव

पिता ने खुद की छानबीन

इस पूरे मामले को पुलिस ने सुसाइड मानते हुए फाइल बंद कर दी थी, लेकिन मृतक के पिता को विश्वास नहीं हो पाया और हत्या की आशंका हुई. मृतक के पिता ने उसके दोस्तों से पूछताछ करना शुरू किया तो सामने आया कि मृतक का उसके दोस्तों के साथ झगड़ा भी हुआ था। जिसके बाद वह लापता हो गया था. पिता के मुताबिक दोस्तों के जवाब ने उन्हें संशकित किया.

जब पिता ने उसके दोस्तों से पूछा था तो दोस्तों ने कहा था कि सन्नी तो हरियाणा गया हुआ है, कुछ दिन में वापस लौट आएगा. इसके कुछ दिन बाद ही सन्नी का शव रेल की पटरियों पर मिला. जिससे उन्हें हत्या की शंका हुई. अब पीड़ित पिता की रिपोर्ट पर कानोता थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.