ETV Bharat / city

CII ने मुख्य सचिव को भेंट किए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

author img

By

Published : May 16, 2021, 9:53 PM IST

Updated : May 16, 2021, 10:49 PM IST

भारतीय उद्योग परिसंघ ने रविवार को मुख्य सचिव निरंजन आर्य को 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए. इस दौरान आर्य ने कहा कि इस विकट समय में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराना पुनीत कार्य है.

Corona epidemic,  Jaipur News
CII ने मुख्य सचिव को भेंट किए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य को रविवार को शासन सचिवालय में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए. इस अवसर पर मुख्य सचिव आर्य ने सीआईआई के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि कोविड संक्रमण के इस विकट समय में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराना पुनीत कार्य है. उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोविड केयर सेंटर्स पर भिजवाने के निर्देश दिए.

पढ़ें- मास्क ना पहनने पर टोका तो पुलिसकर्मी को मारा चांटा, सड़क पर गिराकर पीटा और हो गया फरार

बीजेपी की ओर से हिंदू अनाथ आश्रम में बांटी गई राशन सामग्री

Corona epidemic,  Jaipur News
आश्रम में बांटी गई राशन सामग्री

भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजधानी जयपुर में नाटानियों का रास्ता चौकड़ी मोदी खाना में स्थित हिंदू अनाथ आश्रम में राशन सामग्री, मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया गया. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने हिंदू अनाथ आश्रम का निरीक्षण किया. इस दौरान अनाथ आश्रम में रहने वाले सभी बच्चों से मुलाकात करके बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

आश्रम में रहने वाले सभी बच्चों के लिए राशन सामग्री, चॉकलेट, बिस्कुट, मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए गए. इसके अलावा चांदपोल गेट के बाहर संजय सर्किल पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने पक्षियों को दाना डाला. इसके साथ ही बेजुबान पशुओं को चारा भी खिलाया.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से सेवा ही संगठन अभियान चलाया जा रहा है. इस महामारी के दौरान जनता की सेवा के लिए इस अभियान के तहत कई सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं. गरीब और बेसहारा लोगों की मदद भी की जा रही है, ताकि कोरोना संकट के दौर में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे और परेशानी नहीं हो.

Last Updated : May 16, 2021, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.