ETV Bharat / city

चीनी कंपनी वीवो पर ईडी का शिकंजा: बैंकॉक जा रहा था वीवो का राजस्थान फाइनेंस हेड, इमीग्रेशन ने पकड़ किया ईडी के हवाले

author img

By

Published : Jul 28, 2022, 3:47 PM IST

वीवो कंपनी पर टैक्स चोरी, धन की हेराफेरी और पैसा विदेश भेजने का आरोप है. इस संबंध में देश के कई राज्यों में कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया हुआ है. इसी क्रम में कंपनी के राजस्थान फाइनेंस हेड क्वान ली को इमीग्रेशन टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ ईडी के हवाले कर (Vivo Rajasthan finance head caught at Jaipur Airport) दिया. क्वा ली एयर एशिया की फ्लाइट से बैंकॉक जाने वाले थे.

Chinese Firm Vivo Rajasthan finance head caught at Jaipur Airport, handed over to ED
चीनी कंपनी वीवो पर ईडी का शिकंजा: बैंकॉक जा रहा था वीवो का राजस्थान फाइनेंस हेड, इमीग्रेशन ने पकड़ किया ईडी के हवाले

जयपुर. ईडी की ओर से देश भर में वीवो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन टीम ने वीवो कंपनी के राजस्थान फाइनेंस हेड को पकड़कर ईडी के हवाले किया है. बीती देर रात वीवो कंपनी का राजस्थान हेड क्वान ली एयर एशिया की फ्लाइट से बैंकॉक जा रहा था. बैंकॉक जाने से पहले ही एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन टीम ने पकड़ (Vivo Rajasthan finance head caught at Jaipur Airport) लिया. क्वान ली के खिलाफ ईडी ने लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी कर रखा था.

जानकारी के मुताबिक वीवो कंपनी का राजस्थान फाइनेंस हेड क्वान ली बीती रात जयपुर एयरपोर्ट से बैंकॉक जा रहा था. बैंकॉक जाते समय एयरपोर्ट इमीग्रेशन ने पकड़ लिया. चीनी मूल निवासी क्वान ली वीवो कंपनी में कार्यरत है. जयपुर से एयर एशिया की फ्लाइट से बैंकॉक जाने के लिए वह जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था. क्वान ली के खिलाफ ईडी ने लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया हुआ था. नोटिस के आधार पर इमीग्रेशन टीम ने फ्लाइट में बोर्ड करने से पहले आरोपी को पकड़कर ईडी को सौंप दिया.

पढ़ें: चीनी कंपनी Vivo पर ईडी का शिकंजा, देश छोड़कर भाग गए डायरेक्टर!

प्रवर्तन निदेशालय ने वीवो के खिलाफ केस दर्ज कर रखा (ED action against Vivo) है. वीवो कंपनी पर टैक्स चोरी और धन की हेराफेरी का आरोप है. इसके साथ ही कंपनी पर पैसा विदेश भेजने का भी आरोप है. राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में ईडी ने वीवो कंपनी के करीब 44 ठिकानों पर छापे मार कार्रवाई को अंजाम दिया था. मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर वीवो कंपनी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई जारी है. वीवो कंपनी के कई अधिकारी पहले ही देश छोड़कर जा चुके हैं. ईडी में पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया हुआ है.

पढ़ें: ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वीवो, संबंधित कंपनियों के खिलाफ छापा मारा

वीवो कंपनी की गड़बड़ी को लेकर ईडी की जांच चल रही है. ईडी से बचने के लिए राजस्थान फाइनेंस हेड बैंकॉक जाने की फिराक में था. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन टीम ने पकड़ लिया और क्वान ली को बीती देर रात ईडी के हवाले कर दिया. ईडी क्वान ली को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.