जयपुर. एसीबी मामलों की विशेष अदालत (ACB Special Court) में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कौशल एवं आजीविका विकास निगम में रिश्वत से जुडे़ मामले में आरोप पत्र पेश किया है. आरोप पत्र में निगम के प्रबंधक राहुल कुमार गर्ग, ग्रांट थोरेंटन के समन्वयक अशोक सांगवान, प्रतिनिधि बद्रीनाथ सुंदर और आकाश के खिलाफ पीसी एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं. जबकि आईएएस नीरज के पवन और प्रदीप कुमार गावडे सहित अन्य के खिलाफ जांच लंबित रखी गई है. अदालत आरोप पत्र की रिपोर्ट के लिए 18 नवंबर को सुनवाई करेगी.
गौरतलब है कि एसीबी में परिवाद पेश कर कहा गया था कि उसकी फर्म आरएसएलडीसी (RSLDC) के जरिए बेरोजगारों को प्रशिक्षण देने का काम करती है. इसके बकाया करीब 1.25 करोड़ रुपए के भुगतान के बिल पास करने और फर्म को ब्लैक लिस्ट से हटाने के लिए दस लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है.
सौदा पांच लाख रुपए में तय हुआ है. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने आरएसएलडीसी में स्कीम कोऑर्डिनेटर अशोक सांगवान और प्रबंधक राहुल गर्ग को पांच लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने रिश्वत राशि आलाधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही थी.