ETV Bharat / city

चाकसू में युवक की हत्या व जानलेवा हमले में फरार 2 बदमाश गिरफ्तार, 7 अन्य आरोपियों की तलाश जारी

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 8:28 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 11:14 PM IST

चाकूस पुलिस (Chaksu Police) ने एक होटल मालिक के पुत्र की हत्या के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पिछले दिनों एक होटल पर करीब 8-10 बदमाशों ने हमला बोल दिया था. इसमें होटल मालिक के पुत्र की मौत हो गई थी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था. अन्य आरोपी फरार हैं.

Chaksu Police
चाकूस पुलिस

चाकसू (जयपुर). चाकसू पुलिस (Chaksu Police) ने कस्बे में बीते दिनों एक होटल पर किए गए जानलेवा हमले व हत्या के 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस ने इस मामले में आज सांगानेर के रहने वाले आरोपी शिवराज गुर्जर और नवरतन गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. सुरेन्द्र उर्फ बाल्या गुर्जर सहित उसके 7 साथी फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश में जुटी है. घटना के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपियों की तलाश की जा रही है. उनके निवास के आसपास के गांवों में भी दबिश दी गई है. इसी दौरान दो आरोपी पकड़ में आए.

पढ़ें: jodhpur Robbery : पॉश इलाके में हुई डकैती का मास्टरमाइंड पुलिस के हत्थे चढ़ा, डिलीवरी ब्वॉय बनकर की थी वारदात

चाकसू एसीपी देवीसहाय मीणा ने बताया कि गत 25 नवम्बर की रात करीब 8-10 बदमाशों ने एक युवक व होटल मालिक के पुत्र पर जानलेवा हमला किया था. इस हमले में घायल होटल मालिक मोहम्मद रफीक के पुत्र काजिम खान की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं दूसरा युवक कालू नागौरी गंभीर रूप से घायल हो गया था. मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया था.

Last Updated : Dec 2, 2021, 11:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.