ETV Bharat / city

डूंगरपुर हिंसा : उपद्रवियों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने RAF की भेजी दो टुकड़ियां

author img

By

Published : Sep 27, 2020, 1:43 PM IST

शिक्षक भर्ती-2018 में खाली सीटों को भरने की मांग को लेकर शुरू हुआ हिंसा प्रदर्शन अब उग्र रूप ले चुका है. ऐसे में राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार से मदद मांगी थी. जिसके बाद केंद्र सरकार ने रैपिड एक्शन फोर्स की दो टुकड़ियां डूंगरपुर भेजी है.

डूंगरपुर उपद्रव मामला , Dungarpur violence case
डूंगरपुर उपद्रव मामला

जयपुर. डूंगरपुर में उपजे उपद्रव को देखते हुए राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार से मदद मांगी थी. जिसके बाद केंद्र सरकार ने रैपिड एक्शन फोर्स की दो टुकड़ियां डूंगरपुर भेजी हैं. साथ ही महाराणा प्रताप बटालियन के साथ जयपुर, कोटा और बारां से एसटीएफ, हाड़ी रानी बटालियन और आरएसी की कंपनियों को डूंगरपुर भेजा गया है. विवाद को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए राजधानी जयपुर से 10 आईपीएस और 24 से अधिक आरपीएस अधिकारियों को भी डूंगरपुर भेजा जा चुका है.

डूंगरपुर उपद्रव मामला...

फिलहाल नियंत्रण में स्थिति...

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि डूंगरपुर में उपजे उपद्रव के बाद फिलहाल स्थितियां नियंत्रण में हैं. हालांकि प्रदर्शनकारी और उपद्रवी अभी पहाड़ियों और सड़कों के आसपास जमे हुए हैं. जिनसे समझाइश का पूरा प्रयास किया जा रहा है. कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौके पर भेजा जा चुका है. साथ ही महाराणा प्रताप बटालियन की 12 कंपनियां, एसटीएफ की 2 कंपनियां, केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई आरएएफ की दो कंपनियां और तीन अन्य कंपनियां कोटा, बूंदी और टोंक से भिजवाई गई हैं.

कई बड़े अधिकारियों को भेजा गया डूंगरपुर...

पुलिस के ऐसे अधिकारी जो पूर्व में डूंगरपुर और उदयपुर में तैनात रह चुके हैं, उन्हें स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए जयपुर से डूंगरपुर, खेरवाड़ा व अन्य प्रभावित इलाकों में भेजा गया है. इसके साथ ही डीजी क्राइम एमएल लाठर के सुपरविजन में दो एडीजी के साथ डीआईजी और एसपी स्तर के अधिकारियों को डूंगरपुर भेजा गया है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही कानून व्यवस्था की स्थिति डूंगरपुर में सामान्य हो जाएगी.

डूंगरपुर उपद्रव मामला , Dungarpur violence case
केंद्र सरकार ने रैपिड एक्शन फोर्स की भेजी टुकड़ियां...

पढ़ें: डूंगरपुर हिंसा: तीसरे दिन भी उपद्रव जारी, फायरिंग में एक की मौत, जयपुर से आलाधिकारी रवाना

बता दें कि शिक्षक भर्ती-2018 में खाली सीटों को ST कोटे से भरने की मांग को लेकर शुरू हुआ हिंसक आंदोलन रविवार को भी दिनभर जारी है. आंदोलनकारी पिछले 48 घंटे से भी ज्यादा समय से NH- 8 पर कब्जा जामकर बैठे हैं और पहाड़ियों से पुलिस के ऊपर रह-रहकर पत्थरबाजी कर रहे हैं. उपद्रवियों ने लूटपाट मचाना भी शुरू कर दिया है. उपद्रवियों ने खेरवाड़ा कस्बे की श्रीनाथ कॉलोनी स्थित कई घरों में लूटपाट और तोड़फोड़ की. उपद्रव मचा रहे उपद्रवियों के आगे पुलिस भी बेबस नजर आ रही है.

प्रदर्शनकारियों की मांग...

बता दें कि प्रदर्शन करने वाले शिक्षक भर्ती के अनारक्षित 1167 पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर कांकरी डूंगरी पहाड़ी पर 19 दिन से प्रदर्शन चल रहा था. शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने अराजकता की हदें पार कर दी. उपद्रवियों ने उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे के 10 किमी तक के इलाके को कब्जे में ले लिया और 48 घंटे के अंदर करोड़ों की संपत्ति फूंक डाली. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने मकानों में भी तोड़फोड़ और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.

डूंगरपुर उपद्रव मामला , Dungarpur violence case
ट्रकों में लगाई आग, होटल को लूटा

भाजपा ने बनाई 3 सदस्यीय कमेटी...

डूंगरपुर में जारी हिंसक आंदोलन के बीच अब विपक्ष भी सक्रिय हो गया है. प्रदेश में भाजपा ने 3 सदस्यों की एक कमेटी बनाई है. भाजपा की ये 3 सदस्यीय कमेटी डूंगरपुर का दौरा कर प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया को रिपोर्ट सौंपेगी. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि कमेटी में पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर के साथ ही उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा और प्रदेश उपाध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी शामिल हैं.

पढ़ें: बांसवाड़ा: डूंगरपुर से सटे इलाकों में अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट बंद, पुलिस अलर्ट पर

पुलिस को 6 किलोमीटर पीछे खदेड़ा...

NH- 8 पर कांकरी डूंगरी से सुलगी ये आग अब जिले के कई हिस्सो में फैल गई है. डूंगरपुर जिले के आसपुर स्टेट हाईवे पर डाबेला गांव मे डूंगरी पर चढ़कर आदिवासी युवाओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और पुलिस को 6 किलोमीटर पीछे खदेड़ दिया. वहीं, सड़क से गुजर रहे 3 वाहनों और एक दुकान को लूटकर आग के हवाले कर दिया.

डूंगरपुर उपद्रव मामला , Dungarpur violence case
हिंसा प्रदर्शन का उग्र रूप...

ट्रकों में लगाई आग, होटल को लूटा...

उपद्रवियों ने आसपुर हाईवे पर डाबेला में हमला बोलते हुए रिहायशी कॉलोनी में लूटपाट शुरू कर दी . वहीं, रास्ते में उपद्रवियों ने 7 ट्रकों को लूटकर आग लगा दी और एक होटल पर भी हमला बोल दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.