ETV Bharat / city

जयपुर में सीबीआई की कार्रवाई, 15 हजार की रिश्वत लेते दलाल का साथी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 6:11 PM IST

जयपुर में सीबीआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 हजार की रिश्वत लेते हुए दलाल के एक साथी को गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता के पक्ष में बयान बदलने के एवज में आरोपी ने रिश्वत मांगी थी.

CBI action in Jaipur, jaipur news, Rajasthan News
जयपुर में सीबीआई की कार्रवाई

जयपुर. सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शिकायतकर्ता के पक्ष में बयान बदलने की एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दलाल के सहयोगी को गिरफ्तार किया है. दरअसल सीबीआई की जयपुर ब्रांच में परिवादी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके खिलाफ शालू खान नाम के व्यक्ति ने रेलवे में शिकायत दर्ज करवाई है.

शिकायत के आधार पर गठित की गई रेलवे की विभागीय जांच में परिवादी के पक्ष में बयान देने के एवज में शालू खान रिश्वत की मांग कर रहा है. इस पर सीबीआई की जयपुर ब्रांच ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन किया और दलाल के निजी आदमी शालू खान को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया.

पढ़ें. अजमेर: महिला चेन स्नेचिंग गिरोह की सरगना अंगूरी समेत गैंग के दो सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

आरोपी शालू खान को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई टीम ने आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. इसके साथ ही पूरे प्रकरण में सरकारी और प्राइवेट व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. वहीं आरोपी को सीबीआई मामलों के विशेष मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है.

पूरे प्रकरण को लेकर आरोपी से जयपुर के अशोक नगर स्थित सीबीआई कार्यालय में पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही आरोपी शालू खान ने परिवादी के खिलाफ रेलवे में किस आधार पर शिकायत और किस प्रकरण को लकेर शिकायत दर्ज करवाई गई. इन सभी चीजों के बारे में भी सीबीआई की ओर से जांच की जा रही है.

Last Updated : Oct 21, 2021, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.