ETV Bharat / city

Jaipur News: सफाई को लेकर युद्ध स्तर पर अभियान, गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ दर्ज कराया जाएगा मुकदमा

author img

By

Published : Jun 14, 2022, 11:08 AM IST

जयपुर ग्रेटर और हैरिटेज नगर निगम ने सफाई और पशु प्रबंधन को लेकर युद्ध स्तर पर अभियान की शुरुआत की है. निगम ने गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

Jaipur News
Jaipur News

जयपुर. राजधानी के दोनों निगमों ने सफाई और पशु प्रबंधन को लेकर युद्ध स्तर पर अभियान की शुरुआत की है. आईटी निगम सोमवार को दिल्ली रोड को न सिर्फ साफ किया, बल्कि यहां कचरा डालकर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी भी दी. वहीं, आवारा पशु पकड़ने के दौरान राजकार्य में बाधा पहुंचाने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया. जबकि ग्रेटर निगम में 1 जून से शुरू हुए नगर निगम आपके द्वार अभियान के तहत पहली बार महापौर के साथ कमिश्नर भी नजर आए. मालवीय नगर जोन के वार्ड 150 का दौरा करते हुए सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी.

ग्रेटर निगम महापौर सौम्या गुर्जर ने अपने दौरे में सफाईकर्मियों को योगा करने के लिये प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि सुबह 7 बजे से 7:15 तक 15 मिनट हर सफाईकर्मी योग के लिए निकाले. इससे सफाईकर्मियों की कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी. महापौर ने मौके पर अनुपस्थित पाये गये सफाईकर्मियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. महापौर ने मौके पर अनुपस्थित पाये गये सफाईकर्मियों के विरूद्ध संबन्धित अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि सभी सफाईकर्मी जैकेट और आईडी कार्ड पहनकर ही कार्यस्थल पर आएं.

पढ़ें- Jaipur News: मानसून सिर पर, सड़कों पर गड्ढे...कमिश्नर ने मरम्मत को लेकर किया ये दावा, नालों की सफाई जारी

उन्होंने वार्ड की प्रमुख दीवारों पर उस बीट से संबन्धित एसआई, सीएसआई, सफाई कर्मचारियों के नाम लिखने के भी निर्देश दिए ताकि आमजन सफाई न होने पर संबन्धित बीट के सफाईकर्मी, एसआई, सीएसआई, से संपर्क कर सके. त्वरित जवाब नहीं मिलने पर सिटीजन हेल्पलाइन 0141-2747400 पर शिकायत कर सके. निगम आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान पहली बार कमिश्नर भी महापौर के साथ नजर आए. हालांकि उप महापौर ने अभी तक इस अभियान से दूरी बना रखी है.

सोमवार से ही अवैध होर्डिंग, बैनर, पोस्टर के विरूद्ध महाअभियान शुरू हुआ. सोमवार को मालवीय नगर जोन और जगतपुरा जोन में कार्रवाई की गई, जिसके अंतर्गत मालवीय नगर जोन में 145 और जगतपुरा जोन में जवाहर सर्किल से टोंक रोड़ तक 39 अवैध रूप से लगे हुए होर्डिंग, पोस्टर और बैनर हटाये गए. उधर, जयपुर हेरिटेज निगम आयुक्त अवधेश मीना के निर्देश के बाद आदर्श नगर जोन उपायुक्त मेघराज सिंह मीना ने सफाई अभियान शुरू किया. इस दौरान दिल्ली रोड पर सड़क से मलबा हटवाया और लोगों से समझाइश की.

वहीं, अब कचरा और मलवा डालने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ-साथ मलवा भर के लाने वाले वाहन को भी जब्त किया जाएगा. निगम ने दिल्ली रोड के आसपास रहने वाले लोगों से अपील की है कि साफ सफाई में निगम का सहयोग करें. इससे पहले रविवार को मलवा डालने वाले एक ट्रैक्टर को पकड़ा भी गया, जिससे 11 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. साथ ही धारा 207 में ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया. इसी तरह सोमवार को अभियान चलाकर कचरा डालने वालों से 2100 रुपए का चालान कर जुर्माना वसूला गया. हेरिटेज निगम की पशु प्रबंधन शाखा की ओर से आवारा पशु पकड़ने के दौरान वाहन पर पत्थरबाजी करने, शीशा तोड़ने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने वाले स्वेज फार्म निवासी मोहन लाल शर्मा के खिलाफ पुलिस थाना महेश नगर में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.