ETV Bharat / city

जयपुर: महिला की गला घोंट कर हत्या, पुलिस कर रही पति पर शक

author img

By

Published : Dec 2, 2020, 12:39 AM IST

जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में मंगलवार को देर रात एक महिला की गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मृतका के शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं हत्या के बाद से मृतका का पति फरार है, जिससे पुलिस पति पर ही हत्या का शक कर रही है.

Woman's murder case in Jaipur, Woman's murder in Jaipur
महिला की गला घोंट कर हत्या

जयपुर. राजधानी जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में मंगलवार देर रात एक महिला की गला घोटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला की हत्या के बाद से मृतका का पति मौके से फरार बताया जा रहा है, जिसके चलते पति पर ही पुलिस हत्या करने का शक जता रही है. पुलिस ने मृतका के शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है और इसके साथ ही फरार चल रहे पति की तलाश में जुट गई है.

साक्ष्य एकत्रित करने के लिए पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया और एफएसएल टीम ने मौके से जो साक्ष्य एकत्रित किए, उसमें गला घोट कर हत्या करने की बात उजागर हुई है. मानसरोवर थाना इलाके के सुमेर नगर विस्तार में 52 वर्षीय मधु शर्मा की गला घोट कर हत्या कर दी गई. मृतका के दो लड़के और एक लड़की है, जो कि घटनाक्रम के वक्त घर पर मौजूद नहीं थे.

पढ़ें- राजस्थान SOG के हत्थे चढ़ा नाइजीरियन गैंग का सदस्य, सहकारी बैंक से 86 लाख रुपये की ठगी का आरोप

देर रात को जब मृतका के बच्चे घर लौटे तो मृतका का शव जमीन पर पड़ा था और नाक से खून बह रहा था. जिस पर बच्चों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया. वारदात के बाद से ही मृतका का पति कैलाश फरार चल रहा है, जिसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है. प्रथम दृष्टया मृतका की पति पर ही हत्या करने का शक जाहिर किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस फरार चल रहे पति की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.