ETV Bharat / city

REET 2022: अभ्यर्थी आंसर की और थर्ड ग्रेड के सिलेबस का कर रहे इंतजार

author img

By

Published : Aug 2, 2022, 6:53 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 12:03 PM IST

REET 2022
रीट 2022

रीट परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से रीट 2022 का आंसर-की जारी करने की मांग की है. साथ ही जनवरी 2023 में प्रस्तावित थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का भी सिलेबस जारी करने की मांग की गई है.

जयपुर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट पात्रता परीक्षा 2022 (REET 2022) के आंसर की जारी नहीं किए गए हैं. जबकि सोशल मीडिया पर अलग-अलग कोचिंग सेंटर और शिक्षाविदों की ओर से जारी आंसर की सर्कुलेट किए जा रहे हैं. इससे अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में अब अभ्यर्थी बोर्ड से जल्द से जल्द आंसर की जारी करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी करने की भी मांग की जा रही है.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राजस्थान पात्रता परीक्षा लेवल 1 और लेवल 2 के लिए आंसर की जारी होने में कुछ समय लगने की बात कही गई है. वहीं दोनों लेवल की आंसर की अलग-अलग जारी की जाएगी. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आंसर की जारी होने के बाद अपने अंकों की गणना कर सकेंगे. हालांकि सोशल मीडिया पर अलग-अलग शिक्षाविदों और कोचिंग सेंटर की ओर से जारी हो रही आंसर की ने अभ्यर्थियों को और ज्यादा कंफ्यूज कर दिया है. अभ्यर्थियों की माने तो एक ही प्रश्न के अलग-अलग आंसर की में अलग-अलग जवाब मिल रहे हैं. ऐसे में बोर्ड जल्द फाइनल आंसर की जारी करें. वहीं अभ्यर्थियों ने जनवरी 2023 में प्रस्तावित थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस भी जारी करने की मांग की है.

अभ्यर्थी आंसर की और थर्ड ग्रेड के सिलेबस का कर रहे इंतजार

पढ़ें. REET Leak 2022: तकनीक के सहारे कामयाबी, QR कोड से पकड़ में आया आरोपी...नए नकल कानून में पहला मामला दर्ज

ऑथेंटिक आंसर-की जारी करे बोर्ड: बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि 25 जुलाई को रीट भर्ती परीक्षा का एग्जामिनेशन पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों से बात कर क्यूआर कोड स्कैन कर आरोपी को पकड़ने का सुझाव दिया गया था. जिससे आरोपी को पकड़ भी लिया गया है. इसके अलावा आंसर की अभी तक जारी नहीं हुई है. अलग-अलग कोचिंग सेंटर के दावों से अभ्यर्थी भ्रमित हो रहे हैं. ऐसे में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से अपील है कि वो ऑथेंटिक आंसर की जारी करें. उन्होंने कहा कि चूंकि जनवरी 2023 में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती प्रस्तावित है, उसका भी विस्तृत सिलेबस जारी करें. राजस्थान रीट भर्ती परीक्षा लेवल 1 में 3 लाख 86 हजार 508 जबकि लेवल 2 के लिए 12 लाख 57 हजार 738 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें सफल अभ्यर्थी थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में शामिल हो सकेंगे.

Last Updated :Aug 3, 2022, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.