ETV Bharat / city

राजस्थान पंचायत चुनाव : तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार-प्रसार थमा, वोटिंग 1 दिसंबर को

author img

By

Published : Nov 29, 2020, 9:41 PM IST

प्रदेश में जारी जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. चुनाव आयुक्त ने उम्मीदवारों और समर्थकों से जनसंपर्क करने के दौरान कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना करने की अपील की है.

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार थमा

जयपुर. प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार रविवार सायं 5 बजे थम गया. तीसरे चरण के लिए 1 दिसंबर (मंगलवार) को सुबह 7.30 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी और समर्थक घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर सकते हैं. चुनाव आयुक्त ने उम्मीदवारों और समर्थकों से जनसंपर्क करने के दौरान कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना करने की अपील की है.

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि यानी 29 नवंबर, रविवार शाम 5 बजे से राजनीतिक दल और प्रत्याशियों द्वारा सार्वजनिक सभा आयोजित करने, जुलूस निकालने, सिनेमा, दूरदर्शन, इलेक्ट्रोनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. साथ ही संगीत-समारोह, नाट्य-अभिनय और अन्य कोई मनोरंजन कार्यकम आयोजित कर चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा.

पढ़ेंः झुंझुनू : जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के द्वितीय चरण के मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुये सम्पन्न

चुनाव आयुक्त ने बताया कि अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझूनू, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर जिले की 52 पंचायत समितियों के 1016 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया जाएगा.

मेहरा ने बताया कि तीसरे चरण में 7964 मतदान केंद्रों पर 57 लाख 9 हजार 120 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें 29 लाख 48 हजार 47 पुरुष, 27 लाख 61 हजार 52 महिला और 21 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि सभी चरणों के मतदान सम्पन्न होने के बाद 8 दिसंबर को मतगणना करवाई जाएगी.

जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी और समर्थक बरतें पूर्ण सावधानी...

चुनाव आयुक्त ने प्रत्याशियों और उनके समर्थकों से जनसंपर्क के दौरान कोविड के दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी कोविड महामारी के दौरान केंद्र, राज्य सरकार, राज्य निर्वाचन आयोग, चिकित्सा विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना अवश्य करें. जनसंपर्क के दौरान 5 से अधिक व्यक्ति प्रचार के लिए नहीं निकलें और भीड़ या समूह का हिस्सा भी ना बनें.

अजमेर में तीसरे चरण के लिए मतदान की तैयारी पूरी...

पंचायती राज चुनाव के तहत तीसरे चरण के लिए मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण सोमवार को देकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जाएगा. मतदान एक दिसंबर को होगा. तीसरे चरण में जवाजा और मसूदा पंचायत समितियों में चुनाव होंगे. जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण की तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके तहत अजमेर में पाॅलीटेक्निक काॅलेज पर दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.