जयपुर. राजधानी में लोन दिलाने का झांसा देकर एक सीए और बैंक के कुछ कर्मचारी की ओर से एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का प्रकरण सामने आया है. पीड़िता के 164 के बयानों के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है. वहीं, इस पूरे प्रकरण में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि अभी प्रकरण में अनुसंधान प्रारंभिक अवस्था में है. अनुसंधान में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर ही पुलिस की ओर से कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा.
पढ़ें- बूंदी में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, एक नाबालिग निरुद्ध
राजधानी के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में सीए रवि गुप्ता की ओर से नशीला पेय पिलाकर एक महिला कारोबारी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता ने अवसाद में आकर अत्यधिक मात्रा में नींद की गोलियों का सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और परिजन उसे इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर पीड़िता ने परिजनों और पुलिस को उसके साथ हुए दुष्कर्म की घटना के बारे में जानकारी दी.
पीड़िता का कहना है कि लोन के लिए सीए से कुछ समय से बातचीत चल रही थी और लोन दिलाने का झांसा देकर ही सीए रवि गुप्ता ने गत दिनों पूर्व मिलने बुलाया. इसके बाद फिर नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात में बैंक के दो कर्मचारी भी मिले हुए हैं, जिन पर भी पीड़िता ने आरोप लगाए हैं. हालांकि, पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है और सीए को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.