ETV Bharat / city

उपचुनाव का रण: राजस्थान भाजपा आज जारी करेगी गहलोत सरकार के खिलाफ Black Paper

author img

By

Published : Oct 17, 2021, 10:36 AM IST

राजस्थान भाजपा आज गहलोत सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी करेगी. बताया जा रहा है कि ब्लैक पेपर में प्रमुख रूप से प्रदेश में बढ़ते अपराध के आंकड़े, दलितों पर हुए अत्याचार की घटनाएं, महिला उत्पीड़न, रीट परीक्षा पेपर लीक मामला, किसान कर्ज माफी और बेरोजगारी भत्ता सहित विभिन्न बिंदुओं को शामिल किया जाएगा.

Gehlot government, by election 2021
भाजपा

जयपुर. प्रदेश में धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रदेश भाजपा आज गहलोत सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी करेगी. ब्लैक पेपर में तमाम मुद्दे शामिल किए गए हैं जिन्हें लेकर भाजपा जनता के बीच प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरेगी.

पढ़ें- राजस्थान: भाजपा मुख्यालय में संगठनात्मक बैठक और मंथन का दौर आज भी रहेगा जारी

ब्लैक पेपर में भाजपा गहलोत सरकार के अब तक के कार्यकाल की विफलताओं को गिनाने का काम करेगी. साथ ही उन वादों को भी जनता के बीच में रखेगी जो वादे विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने राजस्थान की जनता से किए थे, लेकिन अब तक वो अधूरे हैं.

बताया जा रहा है कि ब्लैक पेपर में प्रमुख रूप से प्रदेश में बढ़ते अपराध के आंकड़े, दलितों पर हुए अत्याचार की घटनाएं, महिला उत्पीड़न, रीट परीक्षा पेपर लीक मामला, किसान कर्ज माफी और बेरोजगारी भत्ता सहित विभिन्न बिंदुओं को शामिल किया जाएगा.

गौरतलब है कि प्रदेश में धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा सीट पर आगामी 30 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि 2 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आएगा. भाजपा ने धरियावद विधानसभा उपचुनाव में तेज सिंह मीणा और वल्लभनगर विधानसभा सीट पर हिम्मत सिंह झाला को प्रत्याशी बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.