ETV Bharat / city

दौसा घूस कांड मामले में दलाल नीरज की रिमांड अवधि पूरी, IPS अग्रवाल को नोटिस भेजने के लिए अधिकारियों की मंत्रणा

author img

By

Published : Jan 22, 2021, 1:51 PM IST

दौसा घूस कांड मामले में राजस्थान एसीबी की गिरफ्त में आए दौसा एसपी के दलाल नीरज मीणा की रिमांड अवधि शुक्रवार को पूरी हो रही है. एसीबी की टीम दलाल नीरज मीणा को शुक्रवार दोपहर कोर्ट में पेश करेगी.

rajasthan acb  ips manish agarwal  jaipur latest news  दौसा घूसकांड मामला  Dausa bribery case  दौसा न्यूज  जयपुर न्यूज  दलाल नीरज मीणा  Pimp Neeraj Meena
दलाल मीणा की रिमांड अवधि पूरी

जयपुर. रिश्वतखोरी के मामले में राजस्थान एसीबी ने दौसा एसपी के दलाल नीरज मीणा को गिरफ्तार किया था. मीणा की रिमांड अवधि शुक्रवार को पूरी हो रही है. ऐसे में एसीबी मीणा को शुक्रवार दोपहर कोर्ट में पेश करेगी और पूछताछ पूरी हो जाने के चलते एसीबी की तरफ से अब और रिमांड नहीं मांगी जाएगी.

एसीबी की तरफ से रिमांड नहीं मांगे जाने पर कोर्ट दलाल नीरज मीणा को जेल भेज सकती है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर गुरुवार देर रात तक एसीबी मुख्यालय में डीजी एसीबी बीएल सोनी एडीजी दिनेश एमएन सहित डीआईजी, एसपी और जांच अधिकारी एडिशनल एसपी ने महत्वपूर्ण बैठक की. दलाल नीरज मीणा के जरिए दौसा एसपी मनीष अग्रवाल के लिए 38 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में अब एसीबी ने आईपीएस मनीष अग्रवाल को नोटिस भेजने पर मंत्रणा कर रही है.

यह भी पढ़ें: घूसखोर SDM की शादी की राह में रोड़े, बिजली कनेक्शन कटा, लग्जरी होटल भी बुक लेकिन नहीं मिली जमानत

हालांकि आईपीएस मनीष अग्रवाल को गिरफ्तार करने से पहले एसीबी के अधिकारी केस को पूरी तरह से मजबूत बनाने में जुटे हुए हैं. मामले से जुड़े हुए हर एक साक्ष्य को लेकर विस्तृत रिपोर्ट बनाई जा रही है, जिसकी मॉनिटरिंग एसीबी डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन कर रहे हैं. एसीबी ने आईपीएस मनीष अग्रवाल के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की गई है, उस पर टेक्निकल टीम भी काफी गहन अनुसंधान कर रही है. साथ ही मामले से जुड़े हुए हर एक पहलू को बारीकी से परख रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.