ETV Bharat / city

निकाय चुनाव प्रत्याशियों को लेकर भाजपा में मंथन...जल्द हो सकती है सूची जारी

author img

By

Published : Nov 25, 2020, 7:56 PM IST

प्रदेश में 50 निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा में प्रत्याशियों के नाम पर मंथन चल रहा है. इस दौरान बुधवार को प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं हो सकी. अब गुरुवार को भाजपा इन इकाइयों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान करेगी.

jaipur news, body election, candidates list
निकाय चुनाव प्रत्याशियों को लेकर भाजपा में मंथन जारी

जयपुर. प्रदेश में 50 निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा में प्रत्याशियों के नाम पर मंथन का दौर बुधवार को भी जारी रहा. हालांकि मंथन के इस दौर के दौरान प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं हो सकी. अब गुरुवार को भाजपा इन इकाइयों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान करेगी.

निकाय चुनाव प्रत्याशियों को लेकर भाजपा में मंथन जारी

बुधवार को भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर और प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा के स्तर पर यह बैठक हुई, जिसमें हर निकाय से जुडे जिला अध्यक्ष, चुनाव प्रभारी और संगठन प्रभारी नामों का पैनल लेकर पहुंचे, जिस पर चर्चा के बाद नाम फाइनल किए गए.

यह भी पढ़ें- छात्रा की जबरन शादी के प्रयास का मामला, दिल्ली महिला आयोग ने राजस्थान सरकार को लिखा पत्र

हालांकि तय किए गए नाम की सूची संबंधित जिला अध्यक्ष और प्रभारी को सौंप दी गई है, जिसका ऐलान गुरुवार को ही होगा. चुनाव समन्वय समिति में शामिल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी के अनुसार शुक्रवार नामांकन की अंतिम तारीख है, लिहाजा 26 नवंबर यानी गुरुवार को भाजपा अपने सभी प्रत्याशियों घोषणा कर देगी, ताकि गुरुवार और शुक्रवार को पार्टी प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.