ETV Bharat / city

सीआईएसएफ के स्थापना दिवस पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 7:45 PM IST

जयपुर में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के 52वें स्थापना दिवस के मौके पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल टू पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.

जयपुर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन, Blood donation camp organized in Jaipur
जयपुर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर बुधवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ के 52 वे स्थापना दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां सीआईएसएफ की ओर से जयपुर एयरपोर्ट पर आने जाने वाले यात्री और सीआईएसएफ के जवानों के लिए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल टू पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.

जयपुर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

इस कार्यक्रम के अंतर्गत रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी की ओर से किया गया. कार्यक्रम में सीआईएसएफ के कमांडेंट वाईपी सिंह, जयपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर्स बल्हारा सहित जयपुर एयरपोर्ट के आला अधिकारी मौजूद रहे.

इस दौरान सीआईएसएफ के कमांडेंट वाईपी सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, 3 मार्च स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसफ की ओर से कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. इस दौरान इस सप्ताह के अंतर्गत एयरपोर्ट अथॉरिटी और सीआईएसएफ की ओर से मिलकर कई खेल आयोजन भी किए गए. वहीं यात्रियों को जागरूक करने के लिए भी कई तरह के आयोजन जयपुर एयरपोर्ट पर 3 मार्च से चलाए जा रहे हैं.

पढ़ें- 'लेटर बम' के बाद BJP में फिर बवाल, विधायक दल की बैठक में देवनानी बोले- हमें बोलने नहीं दिया जाता

वहीं आज जयपुर एयरपोर्ट पर रक्तदान शिविर और चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया है. वाईपी सिंह ने बताया कि इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर क्रिकेट वॉलीबॉल प्रतियोगिता, बच्चों के लिए पेंटिंग सफाई अभियान, जागरूकता शिविर, रंगोली स्पर्धा सहित कई गतिविधियां आयोजित की गई है. बता दें किसी ऐसा की स्थापना 10 मार्च 1969 को हुई थी. इसके चलते आज जयपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की ओर से रक्तदान और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.