ETV Bharat / city

कोरोना काल में BJP ने बदला अभियान का रूप, अब वर्चुअल रैली से होगा एक साल का गुणगान

author img

By

Published : Jun 4, 2020, 9:01 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 5:59 AM IST

भाजपा मोदी सरकार की उपलब्धियों के लिए बड़ी रैलियां और सभाएं करती थी, अब उसकी जगह वर्चुअल रैली और सभाओं ने ले ली है. मोदी सरकार के 1 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर 30 जून तक चलने वाले प्रदेश भाजपा के अभियान का स्वरूप इस बार कुछ ऐसा ही होगा.

जयपुर न्यूज, jaipur news, jaipur corona update, जयपुर कोरोना अपडेट
कोरोना काल में भाजपा के अभियान का बदला रू

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना संकट काल में राजनीतिक दलों के अभियान का स्वरूप भी बदल चुका है. पहले जहां भाजपा मोदी सरकार की उपलब्धियों के लिए बड़ी रैलिया और सभाएं करती थी अब उसकी जगह वर्चुअल रैली और सभाओं ने ले ली है. मोदी सरकार के 1 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर 30 जून तक चलने वाले प्रदेश भाजपा के अभियान का स्वरूप इस बार कुछ ऐसा ही होगा.

कोरोना काल में भाजपा के अभियान का बदला रूप

बता दें कि इस अभियान के तहत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता रैली और सभाओं में नजर आएंगे और ना ही भाजपा के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित होकर मतदाताओं के घर-घर दस्तक देंगे. अभियान के लिए बीजेपी ने डिजिटल तकनीक का सहारा लिया है और इसके माध्यम से जयपुर और भरतपुर संभाग में 14 जून, बीकानेर जोधपुर संभाग में 20 जून और उदयपुर, अजमेर और कोटा संभाग में 27 जून को बीजेपी बड़ी वर्चुअल रैली का आयोजन करने जा रही है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार इसके लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को प्रभारी बनाया गया हैं.

इसी तरह 15 से 25 जून तक प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा 400 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित करेगी, जिसमें हजारों कार्यकर्ता जुड़ेंगे और इसे प्रदेश के अलग-अलग नेता संबोधित करेंगे. प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ता और मतदाता इससे जुड़ सके इसके लिए प्रदेश में बूथ स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाए जा रहे हैं. जिसका प्रभारी विधायक रामलाल शर्मा को बनाया गया है. अभियान के तहत मास्क सैनिटाइजर के वितरण से जुड़ा कैंपियन भी चल रहा है, लेकिन इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

पढ़ेंः लॉकडाउन में श्रमिकों के लिए संजीवनी बना 'मनरेगा', बेबसी में कई प्रवासियों ने भी आजमाया हाथ

इस कैंपेन की जिम्मेदारी सांसद सीपी जोशी और दीया कुमारी के पास हैं. प्रदेश नेतृत्व ने तय किया है कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र प्रदेश के 25 लाख घरों तक पहुंचाया जाना है. इसके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा नहीं लिया जाएगा, बल्कि पार्टी के दो-दो कार्यकर्ता यह पत्र लेकर मतदाताओं के घरों तक पहुंचेंगे.

क्योंकि भाजपा सतर्क भी है और सजग भी

इसी तरह 15 जून तक सभी संभाग स्तर पर और जिला स्तर पर डिजिटल माध्यम से प्रेस वार्ता का आयोजन कर मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाई जा रही है. मतलब संक्रमण काल में कोविड-19 के संक्रमण से बचने और बचाने के लिए बीजेपी ने अपने सभी पुराने प्रचार के परंपरागत तरीके भी बदल डाले है, क्योंकि भाजपा सतर्क भी है और सजग भी.

Last Updated : Jun 5, 2020, 5:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.