ETV Bharat / city

राजस्थान में प्रवासी बिहारियों को जोड़ रही भाजपा, पार्टी कार्यालय में हुआ सम्मेलन

author img

By

Published : Mar 7, 2021, 10:40 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 6:45 AM IST

पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में चुनाव को लेकर बीजेपी ने राजस्थान में रहे रहे प्रवासी वोटरों को भी साधना शुरू कर दिया है. इस सिलसिले में भाजपा मुख्यालय में कर्मभूमि प्रवासी प्रकोष्ठ बिहार विंग का प्रदेश सम्मेलन हुआ. जिसमें प्रवासी बिहारियों के जरिए वोट समर्थन जुटाने की मांग की गई.

Bihar elections  बिहार विधानसभा चुनाव
प्रकोष्ठ बिहार विंग का प्रदेश सम्मेलन

जयपुर. पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने देश भर में तैयारी तेज कर दी है. चुनाव देश के 5 राज्यों में है लेकिन इसकी तैयारी राजस्थान में भी चल रही है क्योंकि बिहारी देश के हर राज्य में बसा है. लिहाजा, राजस्थान में प्रवासी बिहारियों से उन पांचों राज्यों में रहने वाले अपने परिवार और मित्र आदि के जरिए भाजपा को समर्थन की अपील की जा रही है. इसके लिए राजस्थान भाजपा मुख्यालय में कर्मवीर प्रवासी प्रकोष्ठ बिहार विंग का प्रदेश सम्मेलन की हुआ.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में तैयारी

सम्मेलन को प्रवासी प्रकोष्ठ विंग के प्रदेश संयोजक आशुतोष पंत और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह ने संबोधित किया. अजय पाल सिंह ने बताया कि सम्मेलन के दौरान राष्ट्र निर्माण में प्रवासियों की भूमिका विषय पर चर्चा भी हुई. साथ ही भाजपा प्रवासीप्रकोष्ठ बिहार विंग के कार्यों की वार्षिक समीक्षा भी की गई. इस दौरान बिहारिन के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह संगठन प्रभारी मुकुंद सिंह और एसके सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारियों ने कार्यवृत्त भी प्रस्तुत किया.

यह भी पढ़ें. SPECIAL : वसुंधरा की देव दर्शन यात्रा : मंच से हुई सियासी बातें...गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता से मांगा समर्थन

वहीं प्रवासी प्रकोष्ठ विंग के प्रदेश संयोजक आशुतोष मंच ने बताया कि देशभर में भारतीय जनता पार्टी ही ऐसा राजनीतिक दल है, जो देश की छोटी हुई सांस्कृतिक कड़ियों को जोड़ने का काम करती है. पंत ने कहा कि इसे चुनाव से जोड़ना ठीक नहीं होगा क्योंकि बीजेपी लगातार अलग-अलग राज्यों में रहने वाले प्रवासियों को सांस्कृतिक संभल प्रदान करती रहती है. इसी कड़ी में पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जब जयपुर दौरे पर आए थे तो उन्होंने यहां कालीबाड़ी मंदिर में प्रवासी बंगालियों से मुलाकात की थी. जिससे उन्हें राजनीतिक और सांस्कृतिक तौर पर संबल मिल सके.

प्रकोष्ठ बिहार विंग का प्रदेश सम्मेलन

कार्यक्रम में वक्ताओं ने 5 कॉल बिहार के नाम का संदेश भी दिया जिसके तहत राजस्थान में रहने वाले तमाम प्रवासी बिहारी यहां रहकर पश्चिमी बंगाल केरल असम तमिलनाडु पांडिचेरी में रहने वाले अपने परिजनों मित्रों आदि को 5 कॉल करेंगे कि वो वहां भाजपा को अपना समर्थन दें.

Last Updated : Mar 8, 2021, 6:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.