ETV Bharat / city

पुजारी को जिंदा जलाने की घटना पर भड़की सियासत, BJP नेताओं ने कहा- राजस्थान में कोई भी सुरक्षित नहीं

author img

By

Published : Oct 9, 2020, 12:59 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 2:52 PM IST

राजस्थान में बढ़ते क्राइम को लेकर बीजेपी ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. वहीं, अब करौली के सपोटरा में पुजारी को जिंदा जलाने के मामले में BJP ने गहलोत सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी नेताओं ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में कोई भी सुरक्षित नहीं है.

burning priest alive in Sapotra, राजस्थान बीजेपी
बढ़ते क्राइम को लेकर रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार को घेरा

जयपुर. प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर बीजेपी के निशाने पर गहलोत सरकार है. इस बार करौली जिले के सपोटरा में मंदिर के पुजारी को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार देने की घटना के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित प्रदेश के नेताओं ने गहलोत सरकार को घेरा है.

बढ़ते क्राइम को लेकर रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार को घेरा

वसुंधरा राजे ने इस मामले में दो ट्वीट करते हुए लिखा कि अब स्पष्ट हो चुका है कि प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है. साथ ही उन्होंने सपोटरा में हुई इस घटना की निंदा की और लिखा कि इस पूरे मामले की जितनी निंदा की जाए, वह कम है. राजस्थान में अपराध का ग्राफ जिस गति से बढ़ रहा है, उससे एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि यहां महिलाएं बच्चे-बूढ़े, दलित, व्यापारी कोई भी सुरक्षित नहीं है. राज्य की कांग्रेस सरकार अब अपनी गहरी नींद को त्यागे और दोषियों को सख्त सजा दिलाकर परिवार को तुरंत न्याय दिलवाए.

यह भी पढ़ें. रामविलास पासवान के निधन पर राज्यपाल सहित प्रदेश भाजपा नेताओं ने व्यक्त की संवेदना

वहीं, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट कर इस घटना की निंदा की. राठौड़ ने लिखा कि इस वीभत्स घटना में बुरी तरह झुलसे मंदिर के पुजारी जिंदगी की जंग हार चुके हैं. यह दिल दहला देने वाली घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार की लचर कानून-व्यवस्था का एक और ये प्रमाण है. उन्होंने ट्वीट के जरिए प्रदेश सरकार से मांग की कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएं.

  • करौली जिले के सपोटरा में मंदिर के पुजारी को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार देने के मामले की जितनी निंदा की जाए, जितना दुःख जताया जाए, कम है।#Karauli #Rajasthan

    — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने भी एक बयान जारी कर इस घटना के मामले में प्रदेश सरकार को घेरा है. शर्मा ने कहा कि यह घटना राजस्थान सरकार की कानून-व्यवस्था की पोल खोलती है. घटनाक्रम से पहले मौजूदा स्थितियों की जानकारी प्रशासन के संज्ञान में थी. इसके बावजूद ये घटनाक्रम होना काफी गंभीर है और अब ये साबित हो चुका है कि अब राजस्थान में कानून का राज नहीं रहा.

  • #Rajasthan में अपराध का ग्राफ जिस गति से बढ़ रहा है, उससे एक बात तो स्पष्ट है कि यहां महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, दलित, व्यापारी कोई भी सुरक्षित नहीं है। राज्य की कांग्रेस सरकार को अब अपनी गहरी नींद को त्यागते हुए दोषियों को सख्त सजा दिलाकर परिवार को तुरंत न्याय दिलाना चाहिए।#Karauli

    — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संवेदनशील कदम नहीं उठाया तो बनेगी विस्फोटक स्थिति...

शर्मा ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार ने जल्द ही कोई संवेदनशील कदम नहीं उठाया तो राजस्थान में भी अपराध की दृष्टि से विस्फोटक स्थिति बन जाएगी. राजस्थान महिला अपराध के मामले में देश में पहले स्थान पर आ चुका है. अब अन्य अपराधों के दृष्टि से भी यदि यही हालात रहे तो पहले स्थान पर आ जाएगा.

  • राजस्थान में अपराधियों के हौसलें इस कदर बुलंद है कि वे कानून व्यवस्था का मखौल उड़ाने से नहीं चूक रहे। सपोटरा में पुजारी को जिंदा जलाकर मारने की हृदयविदारक घटना से साबित हो रहा है कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है लेकिन @RajGovOfficial हर बार की तरह इस बार भी खामोश है। https://t.co/XEOxvCyP7c

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) October 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये था मामला...

सपोटरा के बुकना गांव में स्थित राधा गोपाल मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव को गांव के कुछ दबंगों ने बुधवार को दिनदहाड़े पेट्रोल से जलाने की कोशिश की. ग्रामीणों ने बताया कि गांव वालों ने मंदिर माफी की जमीन दे रखी है. गांव के पहाड़ के पास स्थित मंदिर की जमीन के सामने वाली भूमि पर पिछले 20-25 दिन पहले पुजारी बाबूलाल वैष्णव ने भूमि को समतल करवाने के लिए जेसीबी मशीन चलवाई थी. पुजारी वहां पर अपना घर बनाना चाहता था, लेकिन गांव के कुछ दबंगों ने मंदिर माफी की जमीन पर घर नहीं बनाने के लिए मना किया. इस पर पुजारी ने पंचायत बुलाई और अपनी व्यथा सुनाई.

जिसके बाद पंचायत ने दबंगों को पुजारी को परेशान नहीं करने को कहा. सपोटरा थानाधिकारी हरजी लाल यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अस्पताल में बुकना गांव का कोई व्यक्ति भर्ती हुआ है, जो पूरी तरह से जल चुका है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पुजारी को जयपुर रेफर कर दिया. गंभीर घायल होने के कारण पुलिस पीड़ित पुजारी का पर्चा बयान नहीं ले सकी.

Last Updated :Oct 9, 2020, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.