ETV Bharat / city

गहलोत सरकार के राज में ना भगवान सुरक्षित है, ना इंसान- सतीश पूनिया

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 8:33 PM IST

प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा है कि गहलोत सरकार के राज में न इंसान क्या भगवान भी सुरक्षित नहीं है.

satish pooniya statement on increasing crime in rajasthan , जयपुर से सतीश पूनिया की खबर
सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

जयपुर. चूरू में गैंगवार और जयपुर में जैन मंदिरों में पिस्तौल के बल पर लूट के बाद एक बार फिर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार भाजपा के निशाने पर है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर कहा कि गहलोत सरकार के राज में ना भगवान सुरक्षित हैं और ना आम आदमी ही राहत की सांस ले रहा है.

सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि यदि सरकार की विफलता का कोई बड़ा कारण है तो वह प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था ही है. पूनिया के अनुसार प्रदेश की जनता का कानून से एक बार खत्म हो चुका है. पुनिया के अनुसार प्रदेश की पुलिस का मनोबल भी गिरा हुआ है क्योंकि उनका मुखिया यानी गृहमंत्री ही कमजोर है. सतीश पूनिया ने कहा राजस्थान में कोई पूर्णकालिक गृहमंत्री भी नहीं है और मुख्यमंत्री ने ही ग्रह विभाग की जिम्मेदारी संभाल रखी है.

पढ़ें: किसानों के समर्थन में राहुल गांधी का 12-13 फरवरी को राजस्थान दौरा...हनुमानगढ़ गंगानगर और नागौर में कर सकते हैं किसान सम्मेलन

ऐसे में प्रदेश को एक फुल टाइम गृहमंत्री चाहिए जो प्रतिदिन इस प्रकार के मामलों की समीक्षा करें और अपराधों पर लगाम लगा सके. सतीश पूनिया ने कहा आज ना तो मंदिर सुरक्षित है और ना धार्मिक स्थल और राजस्थान में तो एटीएम को लूटने की सर्वाधिक घटनाएं देशभर में पहले नंबर पर है. पूनिया ने कहा नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट तो इस बात को साबित कर चुकी है कि राजस्थान की अपराधों के मामले में देश भर में क्या स्थिति है. ऐसे में यह एक बड़ा चिंता का विषय भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.