ETV Bharat / city

हमारा विश्वास हमेशा से न्यायपालिका पर रहा है, जो निर्णय आएगा अच्छा ही आएगा : पूनिया

author img

By

Published : Jul 21, 2020, 6:15 PM IST

राजस्थान में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई को हाईकोर्ट ने फिलहाल सुरक्षित रख लिया है. अब यह फैसला आगामी 24 जुलाई यानी शुक्रवार को सुनाया जाएगा.

jaipur news  etv bharat news  gehlot government  rajasthan politics crisis  BJP state president satish poonia  sachin pilot group  rajasthan high court decision  former CM sachin pilot
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान

जयपुर. प्रदेश में चल रही सियासी संग्राम के बीच हाईकोर्ट ने अपना फैसला 24 जुलाई तक सुरक्षित रख लिया है. ऐसे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी हाईकोर्ट की तरफ से आने वाले निर्णय पर अपना विश्वास जताया है. साथ ही कहा कि जो भी निर्णय आएगा, वो अच्छा ही आएगा.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान

प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने कहा कि भाजपा को हमेशा से न्यायपालिका पर विश्वास रहा है. कोर्ट ने दोनों पक्षों की बातें सुनी हैं और जो भी निर्णय होगा वो नियमों के तहत ही होगा. पूनिया ने इस दौरान गृह विभाग द्वारा सीबीआई को लेकर हाल ही में जारी गए नोटिफिकेशन के मामले में भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जिस तरह राज्य में ACB और SOG स्वतंत्र रूप से काम करती है, उसी तरह केंद्र में CBI का काम है.

यह भी पढ़ेंः पायलट गुट की याचिका पर हाईकोर्ट ने 24 जुलाई तक फैसला रखा सुरक्षित

वहीं, पूनिया ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने जिस तरह से सीबीआई जांच के मामले में नोटिफिकेशन निकाला. उसके बाद अब लगने लगा है कि दाल में कुछ काला तो जरूर है.

बता दें कि राजस्थान में चल रही सियासी घमासान के बीच राजस्थान हाईकोर्ट ने पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई पूरी करते हुए अपने फैसले को 24 जुलाई तक के लिए सुरक्षित रख लिया है. अब कोर्ट 24 जुलाई को अपना फैसला सुनाएगी. इस बीच हाईकोर्ट ने विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को भी 24 जुलाई तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने का अनुरोध किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.