ETV Bharat / city

राहुल और प्रियंका गांधी राजस्थान भी आएं, यहां भी देश की बेटियों के साथ वारदातें हुईं हैं: भाजपा

author img

By

Published : Oct 2, 2020, 1:16 AM IST

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान जैसे शांतिप्रिय प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा है कि राहुल और प्रियंका गांधी राजस्थान भी आएं, यहां भी देश की बेटियों के साथ वारदातें हुईं हैं.

jaipur news, aw and order, rajasthan bjp
भाजपा ने कहा कि राजस्थान की कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है

जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है और कहा है कि राजस्थान जैसे शांतिप्रिय प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है. बजरी माफियाओं का आतंक, लूट, हत्या के मामले तो बढ़ ही रहे हैं. इसके अलावा महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़, दुष्कर्म और गैंग रेप की वारदातें भी प्रदेश को कलंकित कर रही हैं.

भाजपा ने कहा कि राजस्थान की कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है

डाॅ. पूनिया ने कहा कि हफ्तेभर के अंदर अलवर के तिजारा, सीकर, आमेर, सिरोही, अजमेर, बारां में दुष्कर्म और गैंगरेप की घिनौनी वादरातें हुई हैं, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री गहलोत पूरी तरह मौन हैं, कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं, ना ही इन मामलों पर संज्ञान ले रहे हैं. ऐसे में पीड़ित लोग न्याय के लिये दर-दर भटक रहे हैं. कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए डाॅ. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राजस्थान में महिलाओं एवं बच्चियों के साथ हुई वारदातों पर क्यों नहीं बोल रही हैं. क्या इन वारदातों से प्रदेश और समाज कलंकित नहीं हुआ है, क्या ये देश की बेटियां नहीं हैं? क्या आप यह मान बैठी हैं कि गहलोत सरकार के शासन में राजस्थान में सब कुछ बढ़िया है? लेकिन, सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में दलित अत्याचारों में अत्याधिक बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें- 2 अक्टूबर से राजस्थान में शुरू होगा कृषि कानूनों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी उत्तरप्रदेश तो चले जाते हैं, लेकिन इतनी वारदातें होने के बाद राजस्थान क्यों नहीं आते. जरा राजस्थान भी घूमा जाए, यहां भी देश की बेटियों के साथ वारदातें हुईं हैं. क्या सिर्फ इसलिए आप यहां नहीं आ रहे कि यहां कांग्रेस की गहलोत सरकार है? प्रियंका और राहुल राजस्थान में बढ़ते अपराध एवं महिला अत्याचारों पर क्यों नहीं बोल रहे हैं, क्यों पीड़ितों एवं उनके परिवारों से मिलने नहीं आ रहे हैं.

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दुष्कर्म जैसी घटनाओं पर राजनीति करने वालों की घोर निंदा करते हुए कहा कि हाथरस की घटना निंदनीय घटना है. उन्होंने कहा कि मैं प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि उन्हें राजस्थान की बेटियों के साथ हो रहे दुष्कर्म एवं अन्याय क्यों नहीं दिख रहे हैं. क्या वे यूपी की तरह ही राजस्थान में भी आकर उन बेटियों के बारे में कुछ अपनी सरकार से कहेंगे या उन्हें न्याय दिलाएंगे. अलवर से लेकर राजस्थान का कोई भी जिला ऐसा नहीं होगा जहां अबोध बालिकाओं के साथ अन्याय हुआ है. पुलिस ने इन ऐसी घटनाओं को दबाने का प्रयास कर रही है. उन्हें बेटी का दर्द नहीं मोदी और योगी की बढ़ती हुई लोकप्रियता का कष्ट है. उस पर से पीड़ित होकर आंदोलन कर रहे हैं. यह सब जनता भी समझ रही हैं.

जांच के लिए बीजेपी की 3 सदस्य कमेटी बनाई

बारां जिले में 18 सितंबर को दो नाबालिग लडकियों के साथ गैंगरैप की वारदात के तथ्यों की जांच करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के निर्देशानुसार दौसा सांसद जसकौर मीणा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी, बूंदी जिला प्रभारी नरेश बंसल सदस्य हैं. यह कमेटी बारां पहुंचकर पीड़ित नाबालिग लडकियों एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर तथ्यों की जांच करेगी. कमेटी प्रदेश अध्यक्ष को रिपोर्ट जल्द सौंपेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.