कांग्रेस राज में अपराधों का सिरमौर बना राजस्थान: कालीचरण सराफ

author img

By

Published : May 29, 2021, 12:22 AM IST

Kalicharan Saraf targeted Rajasthan government, Rajasthan BJP

भाजपा विधायक कालीरचरण सराफ (BJP MLA Kalicharan Saraf) ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान कांग्रेस राज में अपराधों का सिरमौर बन गया है.

जयपुर. पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ (BJP MLA Kalicharan Saraf) ने भरतपुर सांसद रंजीता कोली (Bharatpur MP Ranjeeta Koli) पर हुए हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि राज्य में एक ओर जनप्रतिनिधि पर हमला होता है तो दूसरी ओर रोटी मांगने पर महिला से दुष्कर्म होता है. उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि कांग्रेस के राज में कोई सुरक्षित नहीं है.

पढ़ें- रंजीता कोली पर हमले से भड़की बीजेपी, जसकौर मीणा बोलीं- गहलोत की हालत 'आंखों से अंधा नाम नयनसुख' जैसी है

कालीचरण सराफ ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है. ऐसे में गहलोत सरकार (Gehlot Government) को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रह गया है. सराफ के अनुसार कोरोना काल में महिला सांसद अपने दायित्व को निभाते हुए लोगों की सेवा करने में जुटी हुई है और जब सीएचसी का निरीक्षण करके लौट रही थी तो उन पर गुंडों ने जानलेवा हमला कर दिया.

सराफ ने कहा कि सरकार की नाक के नीचे राजधानी में रोटी मांगने पर एंबुलेंस में गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म किया जाता है. ऐसी घटनाओं के से यह बात सिद्ध हो जाती है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. पिछली भाजपा सरकार के राज में प्रदेश में कानून का राज कायम हुआ था. कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आते ही कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है और पूरे प्रदेश में गुंडाराज स्थापित हो चुका है.

कालीचरण सराफ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद से राजस्थान अपराध के मामलों में देश में सर्वोच्च पायदान पर पहुंच गया है. महिला सांसद पर हमला (Attack on female MP) और जयपुर में महिला से गैंगरेप जैसी शर्मनाक घटनाओं से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के महिला सुरक्षा के दावों की पोल खुल गई है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) अन्य राज्यों की तरह ही पीड़िता से मिलकर उसे न्याय दिलाने के लिए क्या राजस्थान सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोलेंगे और गहलोत सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे.

पढ़ें- दिनदहाड़े चलती कार में डॉक्टर दंपती की गोली मारकर हत्या

सराफ ने महिला सांसद रंजीता कोली (MP Ranjeeta Koli) पर हमले के दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जनता में अपना इकबाल खो चुकी राजस्थान सरकार को तुरंत ठोस कार्रवाई करनी चाहिए ताकि राजस्थान में दोबारा कानून का राज कायम हो सके. जिससे आमजन में पुलिस और सरकार की प्रति विश्वास पैदा हो.

वहीं, कालीचरण सराफ ने भरतपुर में डॉक्टर दंपती की गोली मारकर की गई हत्या (doctor couple shot dead) के मामले में भी राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) पर निशाना साधा है. सराफ के मुताबिक भरतपुर में डॉक्टर दंपती की गोली मारकर हत्या होना एक शर्मसार घटना है. राजस्थान कांग्रेस के राज में अपराधियों का सिरमौर बन चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.