ETV Bharat / city

शंभू पुजारी का शव न्याय के इंतजार में रखा है और सरकार आसाम के 'वुड बी' विधायकों की आवभगत में लगी: सुमन शर्मा

author img

By

Published : Apr 10, 2021, 4:06 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 4:17 PM IST

राजधानी में शंभू पुजारी की मौत के मामले में प्रदेश सरकार को भाजपा ने आड़े हाथ लिया है. भाजपा की नेता सुमन शर्मा ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार विधायकों की आवभगत में लगी हुई है और एक पुजारी का शव न्याय के लिए सड़क पर रखा हुआ है.

गहलोत सरकार पर लगाए आरोप , Shambhu priest death case,  BJP leader Suman Sharma targeted
भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने साधा निशाना

जयपुर. शंभू पुजारी के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सर्व ब्राह्मण महासभा और बीजेपी की ओर से चल रहा धरना शनिवार को तीसरे दिन भी सिविल लाइन फाटक पर जारी है. सरकार तक बात पहुंचे इसके लिए सद्बुद्धि यज्ञ भी किया जा रहा है. इसके साथ ही रामधुनी भी की जा रही है. इन सबके बीच ईटीवी भारत से खास बातचीत में भाजपा की नेता सुमन शर्मा ने सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार विधायकों की आवभगत में लगी हुई है और एक पुजारी का शव न्याय के लिए सड़क पर रखा हुआ है. प्रदेश में जीवित तो छोड़ो मृत आत्मा भी सुरक्षित नहीं है.

भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने साधा निशाना

पढ़ें: पुजारी शम्भू की मौत का मामला: शुक्रवार देर रात शव डीप फ्रिज में किया शिफ्ट

सुमन शर्मा ने कहा कि शंभू पुजारी का शव 3 दिन से नहीं बल्कि 9 दिन से रखा हुआ है, लेकिन सरकार की जो कुंभकरण की नींद में है जो नहीं खुल रही है. आदमी को जीते जी तो सुख नहीं मिला लेकिन मरने के बाद भी उसकी आत्मा को शांति नहीं मिल रही है. एक पुजारी का शव जिस तरह से अंतिम संस्कार के बिना रखा हुआ है, इससे यह समझ में आता है कि प्रदेश की सरकार किस तरह अकर्मण्य हो गई है. शम्भू पुजारी को न्याय मिले, इसको लेकर सभी वर्ग के लोग यहां पर धरने पर बैठे हैं. यह मुद्दा कोई राजनीति करने का नहीं है, ना बीजेपी का है बल्कि प्रदेश की आम जनता का है जो चाहती है कि प्रदेश में जिस तरीके से पुजारियों पर लगातार हमले हो रहे हैं, उनको सरकार सुरक्षा दे. शंभू पुजारी के परिजनों की जो मांगे हैं, उनको पूरा करें.

पढ़ें: पुजारी मौत मामला: पुलिस लाठीचार्ज में घायल जगदीश सैनी की इलाज के दौरान मौत, भाजपा ने की ये मांग

सुमन शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि न्याय के इंतजार में एक पुजारी का शव सड़क पर रखा हुआ है, वह प्रदेश सरकार को नजर नहीं आ रहा है. लेकिन सरकार आसाम के 'वुड बी' विधायकों की आवभगत के लिए फाइव स्टार होटलों में व्यवस्थाएं करने में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हालात यह हैं कि जीवित व्यक्ति की तो चिंता छोड़िए, मृत व्यक्ति की भी आत्मा को शांति नहीं मिल पा रही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जिस तरह से बयान जारी कर रहे हैं, उन्हें यह बताना चाहिए कि आखिर शव को अंतिम संस्कार के बगैर रखने की नौबत ही क्यों आई, कैसे भू-माफिया पुजारी की जमीन पर कब्जा कर लेते हैं और वहां पर दुकानें खड़ी कर देते हैं.

लेकिन शासन-प्रशासन उस पुजारी की मदद नहीं करता है. हालात बद से बदतर हो गए हैं. लगातार पुजारियों की मौत हो रही है. हाल ही में तीन पुजारियों की मौत हो चुकी है. इससे साफ है कि सरकार पूरी तरीके से प्रदेश की जनता को सुरक्षा देने में नाकाम हो चुकी है. सुमन शर्मा ने कहा कि हमारी तरफ से वार्ता के दरवाजे पूरी तरह से खुले हैं, सरकार जब भी वार्ता के लिए बुलाएगी हम चले जाएंगे.

Last Updated : Apr 10, 2021, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.