ETV Bharat / city

कोरोना वैक्सीन मामले में गरमाई सियासत, राजेंद्र राठौड़ ने लगाया प्रदेश सरकार पर यह आरोप

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 7:06 AM IST

भाजपा विधायक और प्रतिपक्ष के उप नेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना टीके की उपलब्धता की कमी को लेकर अपनी नाकामियों को छिपाते हुए केन्द्रीय मंत्रालय पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. ट्विटर के जरिये सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत भ्रामक तथ्य बताते हुए कोरोना वॉरियर्स व आमजन को हतोत्साहित करने का काम कर रहे हैं.

bjp leader rajendra rathore
कोरोना वैक्सीन मामले में गरमाई सियासत

जयपुर. राठौड़ ने एक बयान जारी कर कहा कि हर मामले के अंदर राजनीति करने वाले मुख्यमंत्री से निवेदन है कि कम से कम वैश्विक महामारी कोरोना के टीकाकरण के नाम पर तो राजनीति नहीं करें. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के डोज के बारे में केन्द्र सरकार को कोसने से पहले वह चिकित्सा विभाग को इस बात की ऐतिहाद देते कि 1 लाख 62 हजार से ज्यादा वैक्सीन खराब क्यों हुई, तो अच्छा लगता.

  • कोरोना कुप्रबंधन के बाद अब वैक्सीनेशन कुप्रबंधन में भी गहलोत सरकार अव्वल निकली है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि राजस्थान को 37.61 लाख कोविड वैक्सीन मिली एवं 8 मार्च तक सिर्फ 24.28 लाख वैक्सीन ही लगाई गई है। शेष 13.33 लाख वैक्सीन डोज कहां गई किसी को पता नहीं।1/5 pic.twitter.com/Hv5SxhGZMW

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) March 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ईश्वर के लिए कम से कम इस प्रकार के अभियान में राजनीतिक चश्मा तो नहीं पहनना चाहिए. राठौड़ ने कहा कि कोरोना के आंकड़ों की कारगुजारी में गहलोत सरकार माहिर है. कोरोना कुप्रबंधन के बाद अब वैक्सीनेशन कुप्रबंधन में भी गहलोत सरकार अव्वल निकली है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि राजस्थान को 37.61 लाख कोविड वैक्सीन मिली एवं 8 मार्च तक सिर्फ 24.28 लाख वैक्सीन ही लगाई गई है. शेष 13.33 लाख वैक्सीन डोज कहां गई, किसी को पता नहीं.

पढ़ें : ग्रामीण क्षेत्रों में दिये जाने वाले घरेलू नल कनेक्शन में तेजी लाई जाए : मुख्य सचिव

राठौड़ ने कहा कि केन्द्र सरकार कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सभी राज्यों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उनकी मांग के अनुरूप आपूर्ति का काम प्रतिबद्धता के साथ कर रही है. केन्द्रीय मंत्रालय के पास कोविड टीके की पर्याप्त उपलब्धता है और पारदर्शी वितरण के साथ राज्यों को इसकी आपूर्ति में कोई कमी नहीं रखी जा रही है.

bjp leader rajendra rathore
राजेन्द्र राठौड़ के ट्वीट...

राठौड़ ने कहा कि अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोरोना वैक्सीन की डोज को लेकर भी राज्य के मुख्यमंत्री राजनीतिक वक्तव्य दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.