ETV Bharat / city

जयपुर में अरुण सिंहः BJP नेताओं से मंथन करने के बाद निकालेंगे गुटबाजी खत्म करने का 'अमृत'

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 4:18 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 4:34 PM IST

राजस्थान बीजेपी में चल रही गुटबाजी पर मंथन करने प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह जयपुर पहुंच चुके हैं. माना जा रहा है कि अगले 2 दिन जयपुर में रहकर अरुण सिंह प्रदेश भाजपा और जयपुर शहर से जुड़े नेताओं से मंथन करेंगे और फीडबैक लेंगे. फीडबैक और मंथन के दौरान ही प्रदेश भाजपा में चल रही इस भयंकर गुटबाजी को खत्म करने का रास्ता निकला जा सकता है.

Factionalism in Rajasthan BJP, राजस्थान बीजेपी में गुटबाजी
राजस्थान बीजेपी में गुटबाजी

जयपुर. प्रदेश में विपक्ष में बैठी बीजेपी में अगले मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही गुटबाजी रोकने के लिए प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह सोमवार दोपहर जयपुर पहुंचे. अरुण सिंह के दो दिवसीय दौरे से अनुमान लगाया जा रहा है कि राजस्थान बीजेपी में गुटबाजी स्थाई रूप से बंद हो जाए.

दिल्ली से जयपुर आए अरुण सिंह से जब जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया ने प्रदेश भाजपा में चल रही गुटबाजी और वसुंधरा समर्थकों की बयानबाजी से जुड़ा सवाल पूछा तो उन्होंने प्रदेश भाजपा नेताओं की गुटबाजी को छोड़ कांग्रेस और गहलोत सरकार में चल रही खेमेबाजी को लेकर बयान देना शुरू कर दिया, लेकिन फिर जब अरुण सिंह से पत्रकारों ने राजे समर्थकों की ओर से हाल ही में दिए गए बयान 'भाजपा ही वसुंधरा, वसुंधरा ही भाजपा' को लेकर सवाल पूछा तो अरुण सिंह बिना जवाब दिए आगे बढ़ गए.

जयपुर पहुंचे बीजेपी नेता अरुण सिंह

आलम यह रहा कि जब वे कार में बैठे तब फिर मीडिया ने उनसे राजस्थान भाजपा नेताओं में चल रही गुटबाजी को लेकर वापस सवाल पूछा तो उन्होंने केवल इतना कहा कि राजस्थान भाजपा नेताओं में कोई गुटबाजी नहीं चल रही है. यही नहीं अरुण सिंह एयरपोर्ट से जब मालवीय नगर की सरकारी डिस्पेंसरी पहुंचे तब फिर मीडिया कर्मियों ने उनसे यही सवाल किया तो उन्होंने यह कहकर सवाल टाल दिया कि जवाब तो मुझको ही देना है जब समय आएगा तब दूंगा.

2 दिन करेंगे मंथन, फिर निकलेगा गुटबाजी खत्म करने का अमृत

माना जा रहा है कि अगले 2 दिन जयपुर में रहकर अरुण सिंह प्रदेश भाजपा और जयपुर शहर से जुड़े नेताओं से मंथन करेंगे और फीडबैक लेंगे. फीडबैक और मंथन के दौरान ही प्रदेश भाजपा में चल रही इस भयंकर गुटबाजी को खत्म करने का रास्ता निकला जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः सियासी सेंधमारी : गहलोत की राह पर चले पायलट, दिल्ली जाने से पहले दिए ये संकेत

पूनिया की अनुपस्थिति में राजे समर्थकों ने संभाला मोर्चा

सोमवार को जब भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह जयपुर पहुंचे तो एयरपोर्ट से ही वसुंधरा राजे समर्थक माने जाने वाले विधायक कालीचरण सराफ, वरिष्ठ महिला नेत्री सुमन शर्मा ने मोर्चा संभाल लिया. आलम यह रहा कि जयपुर एयरपोर्ट पर आने से कुछ समय पहले ही अरुण सिंह का मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र की सरकारी डिस्पेंसरी में दौरा भी तय किया गया.

अरुण सिंह जिस गाड़ी में एयरपोर्ट से रवाना हुए उसमें भी वसुंधरा राजे समर्थक विधायक कालीचरण सराफ और सांसद रामचरण बोहरा मौजूद रहे. प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा भी गाड़ी में अरुण सिंह के साथ रहे, लेकिन भजनलाल शर्मा को राजनीति में तटस्थ नेता माना जाता है. हालांकि, जयपुर एयरपोर्ट पर भाजपा शहर अध्यक्ष राघव शर्मा और उनकी टीम ने अरुण सिंह का स्वागत किया. वहीं, सिंह के स्वागत के लिए नगर निगम ग्रेटर उपमहापौर पुनीत कर्णावट भी मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 21, 2021, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.