ETV Bharat / city

BJP Fields RS MP Subhash Chandra: राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने खेला डॉ सुभाष चंद्रा पर दांव, राजस्थान में बनी बड़े उलटफेर की संभावना

author img

By

Published : May 31, 2022, 10:01 AM IST

Updated : May 31, 2022, 11:39 AM IST

राजस्थान राज्य सभा के रण में भाजपा के समर्थन से उद्योगपति डॉ सुभाष चंद्रा चुनावी मैदान में उतर (BJP Fields RS MP Subhash Chandra) रहे हैं. इस पर मुहर लग गई है. देर रात इस बात पर सहमति बनी की चंद्रा भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरेंगे. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने ईटीवी भारत पर इसकी पुष्टि की. नामांकन से पहले विधानसभा पहुंचकर चंद्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया से मुलाकात की.

BJP Fields RS MP Subhash Chandra
भाजपा ने खेला डॉ सुभाष चंद्रा पर दांव

जयपुर. उद्योगपति डॉ सुभाष चंद्रा को राजस्थान से राज्यसभा का टिकट मिल गया (BJP Fields RS MP Subhash Chandra) है. इससे साफ हो गया है कि कांग्रेस के लिए तीसरी सीट Piece Of Cake नहीं रह जाएगी. मुकाबला तगड़ा होगा. काफी मंत्रणा के बाद देर रात भाजपा ने डॉ चंद्रा के नाम पर मुहर लगाई. आज नामांकन के साथ कांग्रेस की परेशानी बढ़ सकती है. देर रात तक सहमति इस बात पर बनी की चंद्रा भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरेंगे. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने ईटीवी भारत से इसकी पुष्टि की. नामांकन से पहले विधानसभा पहुंचकर चंद्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया से मुलाकात की.

हरियाणा में राज्यसभा हुआ था बड़ा उलटफेर: सुभाष चंद्रा इससे पहले भी साल 2016 में हरियाणा से राज्यसभा सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं. तब भी उनके पास पर्याप्त विधायकों का संख्या बल नहीं था लेकिन कांग्रेस के 14 वोट कैंसिल होने के कारण चंद्रा ने जीत हासिल (Chandra Ticket To RS from Rajasthan) की थी. बताया जा रहा है कि गलत पेन और स्याही के चलते उस समय हरियाणा राज्यसभा चुनाव में यह बड़ा उलटफेर हुआ था और रद्द हुए 14 वोटों ने सुभाष चंद्रा को राज्यसभा तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.

राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने खेला डॉ सुभाष चंद्रा पर दांव

पढ़ें-Rajyasabha Election 2022: आज दाखिल करेंगे भाजपा प्रत्याशी नामांकन, दूसरा प्रत्याशी तय लेकिन रणनीतिक रूप से नहीं किया खुलासा

उस चुनाव में भी डॉ सुभाष चंद्रा को भाजपा ने ही समर्थन (Chandra Ticket To RS from Rajasthan) दिया था. तब वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे थे. अब राजस्थान में भी उनके चुनावी रण में उतरने के बाद एक बड़े सियासी उलटफेर की संभावना इन चुनाव में बन जाएगी.

Last Updated : May 31, 2022, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.