ETV Bharat / city

दौसा सीट की गुत्थी सुलझाने में जुटे जावड़ेकर....किरोड़ी और हुड़ला से की बात

author img

By

Published : Apr 9, 2019, 3:59 PM IST

लोकसभा चुनाव के मैदान में भाजपा सभी सीटों पर पत्ते खोल चुकी है, लेकिन, दौसा सीट को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है. इस सीट के विवाद को सुलझाने के लिए राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने अब कमान संभाली है....

दौसा लोकसभा सीट के टिकट को लेकर डॉ किरोड़ी मीणा और ओमप्रकाश हुड़ला के बीच विवाद।

जयपुर . विधानसभा की हार का बदला लोकसभा के सियासी जमीन पर लेने के लिए रणनीति बना रही भाजपा राजस्थान की 24 सीटों पर तस्वीर साफ कर चुकी है. लेकिन, दौसा लोकसभा सीट भाजपा के लिए गले की फांस बन गई है. इस सीट पर टिकट को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा और निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला आमने-सामने हैं. दोनों नेताओं के बीच गहराए विवाद के कारण भाजपा आलाकमान किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रहा है. इस गतिरोध को तोड़ने के लिए अब राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कमान संभाली है. जावड़ेकर ने दोनों नेताओं को अपने आवास पर बुलाकर बातचीत की है. हालांकि, जावड़ेकर के साथ दोनों नेताओं की एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग मुलाकात हुई है. हालांकि, अभी तक किसी नतीजे पर पार्टी नेता नहीं पहुंच पाए हैं.

लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाते हुए भाजपा 23 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतार चुकी है. जबकि, नागौर सीट पर एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल मैदान में हैं. लेकिन, दौसा सीट को लेकर पार्टी के भीतर कोई निर्णय नहीं हो सका है. इस सीट पर विधायक ओम प्रकाश हु़ड़ला की पत्नी को टिकट देने की चर्चा सामने आने के बाद से ही डॉ किरोड़ी लाल मीणा खुलकर विरोध में खड़े हो गए हैं. किरोड़ी और हुड़ला के बीच गहराए विवाद के चलते इस सीट को लेकर भाजपा अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच के विवाद को सुलझाने और टिकट को लेकर आमसहमति बनाने के लिए मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मोर्चा संभाला है. उन्होंने दोनों नेताओं को आवास पर बुलाया. लेकिन, दोनों नेताओं से एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग बात हुई है. लेकिन, पार्टी के नेता किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए हैं. वहीं, हुड़ला ने कहा कि मैने अपना पूरा पक्ष पार्टी के सामने रख दिया है. उधर, भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा है कि दौसा सीट को लेकर कोई विवाद नहीं है.

Intro:Body:

दौसा सीट की गुत्थी सुलझाने में जुटे जावड़ेकर....किरोड़ी और हुड़ला से की बात



लोकसभा चुनाव के मैदान में भाजपा सभी सीटों पर पत्ते खोल चुकी है, लेकिन, दौसा सीट को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है. इस सीट के विवाद को सुलझाने के लिए राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने अब कमान संभाली है....



जयपुर . विधानसभा की हार का बदला लोकसभा के सियासी जमीन पर लेने के लिए रणनीति बना रही भाजपा राजस्थान की 24 सीटों पर तस्वीर साफ कर चुकी है. लेकिन, दौसा लोकसभा सीट भाजपा के लिए गले की फांस बन गई है. इस सीट पर टिकट को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा और निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला आमने-सामने हैं. दोनों नेताओं के बीच गहराए विवाद के कारण भाजपा आलाकमान किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रहा है. इस गतिरोध को तोड़ने के लिए अब राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कमान संभाली है. जावड़ेकर ने दोनों नेताओं को अपने आवास पर बुलाकर बातचीत की है. हालांकि, जावड़ेकर के साथ दोनों नेताओं की एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग मुलाकात हुई है. हालांकि, अभी तक किसी नतीजे पर पार्टी नेता नहीं पहुंच पाए हैं.

लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाते हुए भाजपा 23 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतार चुकी है. जबकि, नागौर सीट पर एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल मैदान में हैं. लेकिन, दौसा सीट को लेकर पार्टी के भीतर कोई निर्णय नहीं हो सका है. इस सीट पर विधायक ओम प्रकाश हु़ड़ला की पत्नी को टिकट देने की चर्चा सामने आने के बाद से ही डॉ किरोड़ी लाल मीणा खुलकर विरोध में खड़े हो गए हैं. किरोड़ी और हुड़ला के बीच गहराए विवाद के चलते इस सीट को लेकर भाजपा अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच के विवाद को सुलझाने और टिकट को लेकर आमसहमति बनाने के लिए मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मोर्चा संभाला है. उन्होंने दोनों नेताओं को आवास पर बुलाया. लेकिन, दोनों नेताओं से एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग बात हुई है. लेकिन, पार्टी के नेता किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए हैं. वहीं, हुड़ला ने कहा कि मैने अपना पूरा पक्ष पार्टी के सामने रख दिया है.  उधर, भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा है कि दौसा सीट को लेकर कोई विवाद नहीं है.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.