ETV Bharat / city

चाकसू पंचायत समिति चुनाव में भाजपा ने लगाया चुनाव अधिकारी पर यह आरोप, दी शिकायत

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 4:39 PM IST

panchayat raj election
चुनाव अधिकारी पर भाजपा का आरोप....

प्रदेश में चल रहे पंचायत राज चुनाव के दौरान चाकसू पंचायत समिति में नामांकन दाखिल करने के तय समय बाद कांग्रेस प्रत्याशियों के सिंबल जमा होने का आरोप भाजपा ने लगाया है...

जयपुर. भाजपा ने इसी मामले में संबंधित चुनाव अधिकारी की शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की गई है. इन चुनाव में धांधली के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना भी दिया.

चाकसू पंचायत समिति चुनाव में भाजपा के संगठन प्रभारी राजेश गुर्जर ने बताया कि 16 अगस्त को 3 बजे तक नामांकन दाखिल करने का अंतिम समय था, लेकिन शाम 5 बजे तक संबंधित निर्वाचन अधिकारी के पास न तो कांग्रेस ने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची सौंपी और न सिंबल.

चुनाव अधिकारी पर भाजपा का आरोप....

भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान चुनाव अधिकारी से कांग्रेस प्रत्याशी जिनके सिंबल जमा कर दिए गए हैं, उनके नाम की सूची चस्पा करने की मांग की. लेकिन संबंधित अधिकारियों ने ऐसा कोई नियम न होने की बात कहकर उनकी मांग को दरकिनार कर दिया.

copy of memorandum
ज्ञापन की कॉपी

पढ़ें : भंवरी प्रकरण : मलखान सिंह विश्नोई की जमानत मंजूर, उच्च न्यायालय से जमानत स्वीकार

भाजपा का आरोप है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस के दबाव में नियमों को तोड़ा गया है. इस मामले में भाजपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर चाकसू पंचायत समिति में अंतिम समय के बाद जमा कराए गए सिंबल और प्रत्याशियों के नाम खारिज करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.