ETV Bharat / city

आरयूएचएस और जयपुरिया अस्पताल के बाहर पड़ा बायो मेडिकल वेस्ट, महापौर ने विधिवत संग्रहित करने के दिए निर्देश

author img

By

Published : May 15, 2021, 11:11 PM IST

Updated : May 16, 2021, 10:02 AM IST

जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने आरयूएचएसआर और जयपुरिया अस्पताल के बाहर साफ-सफाई का निरीक्षण किया. यहां बायो मेडिकल वेस्ट पड़े मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए, इसे विधिवत संग्रहित करने और उसका डिस्पोजल करने के निर्देश दिए.

jaipur news, Bio Medical West
आरयूएचएस और जयपुरिया अस्पताल के बाहर पड़े बायो मेडिकल वेस्ट

जयपुर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अपने साथ बहुत सारी चुनौतियां लेकर आई है. उनमें से एक है अस्पतालों से निकलने वाला बायो मेडिकल वेस्ट. हालांकि जयपुर के निगमों ने इसकी जिम्मेदारी एक प्राइवेट कंपनी को सौंप रखी है. बावजूद इसके कोविड केयर अस्पतालों के बाहर बायो मेडिकल वेस्ट नजर आता है, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ जाती है. इस बीच ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने शनिवार को आरयूएचएसआर और जयपुरिया अस्पताल के बाहर साफ सफाई का निरीक्षण किया. यहां बायो मेडिकल वेस्ट पड़े मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए, इसे विधिवत संग्रहित करने और उसका डिस्पोजल करने के लिए अस्पताल प्रबंधन को लिखने के लिए जोन उपायुक्त को निर्देश दिए. इससे पहले अस्पताल के बाहर बायो मेडिकल वेस्ट पड़े होने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

jaipur news, Bio Medical West
आरयूएचएस और जयपुरिया अस्पताल के बाहर पड़े बायो मेडिकल वेस्ट

शनिवार को महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर के दौरे के दौरान भी यही नजारा देखने को मिला, जहां आरयूएचएस और जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के परिजनों द्वारा उपयोग में लिए गए मास्क, दस्ताने, पीपीई किट सड़क किनारे पड़े मिले। महापौर ने यहां नियमित सफाई के निर्देश देते हुए जोन उपायुक्तों को अस्पताल प्रशासन को लिखने के लिए भी निर्देश दिए. इस पर सांगानेर जोन उपायुक्त बेनीवाल ने आर यू एच एस अधीक्षक को अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों और उनके परिजनों को बायो मेडिकल वेस्ट निर्धारित स्थान पर फेंकने के लिए पाबंद करने के लिए लिखा.

यह भी पढ़ें- रिश्तों को मिला बल: दोस्त की मां की तबीयत खराब हुई तो 420 किलोमीटर बाइक चलाकर पहुंचाया रेमडेसिविर इंजेक्शन

साथ ही अस्पताल का बायो मेडिकल वेस्ट उठाने वाली फर्म को भी बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण नियमित रूप से करने के लिए पाबंद करने के लिए लिखा, ताकि कोविड-19 संक्रमण को प्रभावी रूप से रोका जा सके. बता दें कि कोविड केयर सेंटर और अस्पताल से जो बायो वेस्ट निकल रहा है, उसे इंस्ट्रोमेडिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को ठेका देकर कलेक्ट कर, उसे डिस्पोज किया जा रहा है. वहीं यदि घरों से कोई बायो मेडिकल वेस्ट जनरेट होता है, तो उसके लिए डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले हूपर में अलग से लाल रंग का डिब्बा लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : May 16, 2021, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.