ETV Bharat / city

बीलवा COVID सेंटर में 5 हजार बेड्स का दावा, लेकिन ऑक्सीजन और वेंटिलेटर ही नहीं : कालीचरण सराफ

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 10:44 AM IST

पूर्व चिकित्सा मंत्री और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ का कहना है कि, बीलवा कोविड सेंटर में 5 हजार बेड्स का दावा किया जा रहा है, लेकिन हकिकत यह है कि ऑक्सीजन, इंजेक्शन, वेंटिलेटर ही नहीं है वहां पर. बता दें कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर यह बात कालीचरण सराफ ने कही. वहीं उन्होंने कोरोना से हो रही मौतों पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार के कुप्रबंधन का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
बीलवा कोविड सेंटर में 5 हजार बेड्स का दावा, हकिकत कुछ और

जयपुर. पूर्व चिकित्सा मंत्री और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच इलाज के लिए भटकते मरीजों और प्रतिदिन हो रही मौतों पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार के कुप्रबंधन का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. सराफ ने बिलवा स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास के हाल ही में हुए कोविड-19 सेंट्रल में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की सुविधा सरकार की ओर से मुहैया नहीं कराए जाने पर भी सवाल खड़ा किया है.

वही उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना मरीजों के लिए बीलवा स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास में लगभग 500 बेड्स का कोविड सेंटर शुरू किया. इसके साथ ही पूरा प्रचार प्रसार करके दावा किया जा रहा है कि, वहां जल्दी ही 5000 बेड्स की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी लेकिन, वहां निरीक्षण के दौरान जानकारी में आया कि वहां ऑक्सीजन, रेमड़ेसिविर इंजेक्शन सहित अन्य अतिआवश्यक सुविधाएं नहीं हैं, स्थिति में सुधार होने की उम्मीद कैसे की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: ETV Bharat की खबर का असर : लिक्विड ऑक्सीजन का टैंकर पहुंचा बाड़मेर, रिफाइनरी में बंद पड़े 3 प्लांट होंगे शुरू

सराफ ने कहा कि महामारी का प्रकोप प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है लेकिन, राज्य सरकार लोंगों को बेड्स, ऑक्सीजन, इंजेक्शन उपलब्ध नहीं करवा पा रही है, जिनके कारण मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा. एक ओर प्राइवेट अस्पतालों ने मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया है वहीं दूसरी ओर सरकार संसाधनों का सम्पूर्ण और सही उपयोग नहीं कर रही है, जिसका खामियाजा प्रदेश की मासूम जनता को भुगतना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: अलवर : COVID केयर सेंटर में ऑक्सीजन पैनल हुआ खराब, वेंटिलेटर वाले मरीजों को शिफ्ट करते समय एक की मौत

सराफ ने मांग करते हुए कहा कि एसएमएस हॉस्पिटल में बड़ी संख्या में बेड्स लगगभग 1100 खाली पड़े हैं, और यहां ऑक्सीजन, आईसीयू, इंजेक्शन सहित सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद हैं फिर भी मरीज भटक रहे हैं, इसलिए सरकार को तुरन्त एसएमएस अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड करन चाहिए और बीलवा स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास में शुरू किए गए कोविड सेंटर में ऑक्सीजन, आईसीयू, इंजेक्शन के साथ ही अन्य आवश्यक सुविधाएं तुरंत उपलब्ध करवानी चाहिए, ताकि इलाज के अभाव में हो रही मौतों को रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.