ETV Bharat / city

राजस्थान उपचुनाव पर 'भारत बंद' का कोई असर नहीं पड़ेगा: गुलाबचंद कटारिया

author img

By

Published : Mar 24, 2021, 3:31 PM IST

केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में किसान संयुक्त मोर्चा की ओर से 26 मार्च को संपूर्ण बंद का आह्वान किया गया है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि इसका देश में ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में कोई सामान्य किसान नहीं जुड़ पा रहा है.

bharat bandh on 26 March, Gulabchand Kataria
भारत बंद को लेकर कटारिया का बयान

जयपुर. केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ चल रहे संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन के दौरान आगामी 26 मार्च को संपूर्ण बंद का आह्वान किया गया है. भाजपा नेता मोर्चे के इस बंद के आह्वान का देश में ज्यादा असर पड़ने की बात से इनकार करते हैं. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की मानें तो मौजूदा किसान आंदोलन का ना तो प्रदेश में होने वाले उपचुनाव पर कोई असर पड़ने वाला है और ना ही इस आंदोलन में कोई सामान्य किसान जुड़ पा रहा है.

भारत बंद को लेकर कटारिया का बयान

पढ़ें- जयपुर: संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 मार्च को भारत बंद का आह्रान किया

गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के नाम पर जगह-जगह इस प्रकार की किसान महापंचायत पहले भी कई जगह की गई, लेकिन उसकी परिणिति क्या रही वो सबके सामने हैं. जयपुर में जो किसान महापंचायत हुई थी उसमें भी कोई कॉमन किसान नजर नहीं आ पाया. कुछ तथाकथित किसानों के बीच काम करने वाले लोग और राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोग ही वहां मौजूद रहे. कटारिया ने कहा कि मैं भी गांव-गांव घूमता हूं, लेकिन गांव में किसानों के बीच मौजूदा केंद्रीय कृषि कानून को लेकर ऐसी कोई चर्चा नहीं है कि उससे किसानों का अहित होगा.

उपचुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा

गुलाबचंद कटारिया के अनुसार प्रदेश में जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, वहां पर भी इस किसान आंदोलन का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हमने पंचायती राज चुनाव और नगरपालिका चुनाव में परिणाम देखा है, किसानों के आंदोलन का उस पर भी कई असर नजर नहीं आया. कटारिया के अनुसार राजस्थान में श्रीगंगानगर या बांगढ़ के कुछ एक इलाके में छोटा-मोटा असर जरूर है, लेकिन आम किसान मौजूदा कृषि कानून को लेकर नाराज नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.