ETV Bharat / city

बेनीवाल की मांग : कृषि उपज मंडी की गतिविधियों और ठेला चालकों के लिए समय सीमा बढ़ाए सरकार

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 10:26 PM IST

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सोशल मीडिया के जरिये मांग की. बेनीवाल ने कृषि उपज मंडी में किसानों को अपनी फसल विक्रय करने तथा मंडी की अन्य गतिविधियों हेतु समय सीमा सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक करने की मांग की है.

जयपुर. हनुमान बेनीवाल ने इसके साथ ही कृषि उपकरणों, बीज भंडार की दुकानों और कृषि यंत्रों को रिपेयरिंग करने वाले गैरेजों को सप्ताह में 5 दिन सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक अनुमति देने और गांवों से शहरों में जाकर दूध, फल और सब्जी विक्रय करने वाले किसानों, पशुपालकों और ठेला चालकों के लिए सुबह के साथ शाम 04 बजे से रात्रि 8 बजे तक समय देने की मांग की.

बेनीवाल ने कहा कि इससे किसानों और पशुपालकों का रोजगार प्रभावित नहीं होगा. शहर के लोगों के लिए भी दूध और सब्जी जैसी आवश्यक चीजों की आपूर्ति होती रहेगी.
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आवश्यक ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन के साथ अन्य जीवन रक्षक दवाइयों की आपूर्ति राजस्थान की मांग के अनुसार बढ़ाने की दिशा में तत्काल कारगर कदम उठाने की मांग की.

पढ़ें- राजस्थान में Corona बेकाबू: रिकॉर्ड 74 मरीजों की मौत...15,355 नए मामले आए सामने

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी ट्वीट करके उनसे जिलेवार व्यक्तिगत समीक्षा करके ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की. सांसद बेनीवाल ने कहा कि इस समय लोगों का जीवन बचाना हमारा परम कर्तव्य है. ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार दोनों को इस दिशा में कारगर कदम उठाने की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.