ETV Bharat / city

अमित शाह और गजेंद्र सिंह के सरकार गिराने के षड्यंत्र को जनता ने किया विफल : गहलोत

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 5:55 PM IST

सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में सरकार गिराने का षड्यंत्र को लेकर एक बार फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और गजेंद्र सिंह को जिम्मेदार ठहराया है. गहलोत ने कहा कि सरकार गिराने की (Attempt to Topple Rajasthan Government ) कोशिशों को राजस्थान की जनता ने विफल कर दिया.

CM Gehlot Targeted on Amit Shah and Gajendra Singh Shekhawat
मीडिया से रू-ब-रू होते सीएम गहलोत

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को एक बार फिर राजस्थान में सरकार गिराने के षड्यंत्र को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को जिम्मेदार ठहराया. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि अमित शाह (CM Gehlot Targeted Amit Shah) भले ही अब यह कह रहे हों कि वह राजस्थान में सरकार नहीं गिराना चाहते. लेकिन हकीकत यह है कि अमित शाह ने इसकी कोशिश करके देख ली, लेकिन राजस्थान की जनता की एकता ने विफल कर दिया.

उन्होंने कहा कि जनता की भावना ही हमारे विधायकों तक पहुंची, जिसका परिणाम रहा कि भाजपा जो कर्नाटक और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में सरकार गिराने का देशव्यापी षड्यंत्र कर चुकी थी. उस षड्यंत्र को राजस्थान की जनता की एकजुटता और हमारे निर्दलीय विधायकों की एकता ने नाकाम कर दिया.

गहलोत का अमित शाह और शेखावत पर बड़ा हमला...

गहलोत ने कहा कि अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान के ऑफिस में जो सरकार गिराने का षड्यंत्र किया गया, उसकी पोल खुल गई. सरकार गिराने का षड्यंत्र राजस्थान में नाकाम हुआ, इसके लिए इतिहास में हमेशा राजस्थान को याद रखा जाएगा.

कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह की आवाज थी टेप हुए फोन में...

गहलोत ने कहा कि केवल अमित शाह ही नहीं, बल्कि राजस्थान में सरकार गिराने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या और संविधान की धज्जियां उड़ाने के लिए एनडीए सरकार के केंद्रीय मंत्री शामिल थे. उनमें से एक तो राजस्थान के ही थे, जिनकी आवाज टेप में साफ आ रही है. उन्होंने उल्टा हमारे ओएसडी लोकेश शर्मा के खिलाफ मुकदमा कर दिया. सीएम गहलोत ने कहा कि जिस तरीके से आदर्श को-ऑपरेटिव सोसायटी, नवजीवन को-ऑपरेटिव सोसायटी और तीसरी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की संजीवनी क्रेडिट सोसाइटी के जनता के पैसे ठगने वाले लोग जेल में बैठे हैं. अगर इनमें ईमानदारी है तो वह खुल कर बताएं कि जो पैसा जनता से इन्होंने लूटा है वह वापस कैसे देंगे ?.

पढ़ें : Rajasthan Phone Tapping Case : सीएम गहलोत के ओएसडी से पूछताछ

पढ़ें : Dotasara press conference: शाह के दौरे पर डोटासरा का वार, कहा- गजेंद्र सिंह शेखावत को सीएम लॉन्च करने आए अमित शाह, शीर्ष नेता दरकिनार

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब ऐसे लोग केंद्र में मंत्री बन कर बैठे हैं. टेप में उनकी आवाज आ रही है, उनको वॉइस सैंपल देना चाहिए. जिससे यह साफ हो जाएगा कि इस षड्यंत्र में गजेंद्र सिंह पूरी तरीके से शामिल थे. उन्होंने कहा कि गजेंद्र सिंह तो 1 तरीके से "उल्टा चोर कोतवाल को डांटे" वाली कहावत कर रहे हैं. उन्होंने वॉइस सैंपल नहीं दिया, बल्कि उल्टा हमारे ओएसडी (Rajasthan CM OSD interrogated) लोकेश शर्मा के खिलाफ दिल्ली में मुकदमा कर दिया.

पढ़ें : फोन टैपिंग मामला : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर साधा निशाना, फोन टेपिंग पर बोले कानून अपना काम करेगा

सरकार गिराने के प्रयास में हुई भाजपा की दुर्गति...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार गिराना अब भाजपा के हाथ में नहीं है. उन्होंने प्रयास करके देख लिया, लेकिन वह फेल हो गए. गहलोत ने कहा कि राजस्थान में सरकार गिराने में भाजपा की इतनी दुर्गति हुई कि उनके खुद के विधायक इस बात के लिए तैयार नहीं हुए. उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायकों पर ही भाजपा को भरोसा नहीं था. इसी के चलते उन्होंने दो प्लेन राजस्थान में भेजे, उनमें बैठकर जाने के लिए भाजपा के विधायक तैयार नहीं हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेसियों ने एकता दिखाई, यही उनकी असली हार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.