ETV Bharat / city

जयपुर में ATM लूट का प्रयास, सिक्योरिटी सायरन बजते ही फरार हुआ चोर

author img

By

Published : Jun 21, 2020, 2:13 PM IST

राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके के इंडियन बैंक के एटीएम को एक चोर ने तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन वहां लगे सिक्योरिटी सायरन के बजने के बाद चोर अपना औजार एटीएम में ही छोड़ फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है.

एटीएम लूटने का प्रयास, Attempt to rob ATM
एटीएम लूटने का प्रयास करता चोर

जयपुर. प्रदेश में चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहें हैं. जिस वजह से राजधानी में एक चोर ने एक एटीएम को लूटने का प्रयास किया. हालांकि, एटीएम की सुरक्षा में लगाए गए सायरन के बजने के चलते चोर अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सका और मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की है. इसके साथ ही चोर जिस औजार का प्रयोग कर एटीएम के कवर को तोड़ने का प्रयास कर रहा था उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर का पता लगाने में जुट गई है. लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही राजधानी में एक बार फिर से चोरों के हौसले बुलंद होने लगे हैं. शनिवार देर रात राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में स्थित इंडियन बैंक के एटीएम को एक चोर ने लूटने का प्रयास किया. मुंह पर मास्क और सर पर कपड़ा बांधे एक चोर एटीएम केबिन में घुसा और एक औजार की मदद से उसने एटीएम के कवर को तोड़ दिया. उसके बाद बदमाश ने एटीएम में जिस सेफ के अंदर कैश रखा जाता है उसे तोड़ने का प्रयास किया.

पढ़ेंः जयपुर के 234 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू

जैसे ही बदमाश ने सेफ का लॉक तोड़ने की कोशिश की वैसे ही सुरक्षा में लगा हुआ सायरन बजने लगा. जिससे बैंक के हेड ऑफिस में एटीएम का सेफ तोड़ने का प्रयास करने का नोटिफिकेशन पहुंच गया. वहीं, सायरन बजते ही चोर मौके से फरार हो गया. नोटिफिकेशन मिलने के बाद इसकी सूचना हेड ऑफिस की तरफ से तुरंत विद्याधर नगर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और औजार बिखरे हुए मिले. हालांकि, चोर की सारी करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.