ETV Bharat / city

यूपी में राहुल और प्रियंका के नजरबंद पर गहलोत का ट्वीट, कहा- केंद्र और UP सरकार अपने प्रभाव का कर रही दुरुपयोग

author img

By

Published : Oct 1, 2020, 6:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर देश भर के लोगों में नाराजगी दिख रही है. वहीं इस मामले को लेकर सियासी पारा भी उबाल पर है. वहीं पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पुलिस ने नजरबंद कर लिया. इसको लेकर प्रदेश के सीएम अशोग गहलोत ने ट्वीट किया है. ट्वीट के जरिए उन्होंने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

सीएम अशोक गहलोत  हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म  सीएम गहलोत का ट्वीट  यूपी सरकार  UP Government  Jaipur news  Yogi Sarkar  CM Ashok Gehlot  Gang rape in Hathras
सीएम गहलोत ने किया ट्वीट

जयपुर. यूपी के हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के संबंध में पीड़ित परिवार से मिलने गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को यूपी सरकार ने नजरबंद कर लिया है. राहुल और प्रियंका को नजरबंद करने के बाद देश भर के कांग्रेसी नेता इसकी निंदा कर रहे हैं. वहीं सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट के जरिए घटना की निंदा की है.

  • UP BJP Govt's actions smacks of political vendetta. They are acting in a dictatorial manner.

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गहलोत ने ट्वीट के जरिए कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को नजरबंद करना ही दर्शाता है किस तरीके से मोदी सरकार और योगी सरकार अपने बल का प्रयोग कर रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अवैध रूप से हिरासत में लिया है. मैं उसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. गांधी के साथ दुर्व्यवहार किया गया. लोकतंत्र में क्रूरता का उपयोग किया गया है. यूपी में बीजेपी सरकार का इस तरह से नेताओं को परेशान करने का प्रयास निंदनीय है. बीजेपी सरकार के कार्यों से राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: LIVE : नोएडा पुलिस ने राहुल-प्रियंका समेत अन्य नेताओं को रिहा किया, दिल्ली रवाना

बता दें कि सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना के बाद कांग्रेस पार्टी ने यूपी की योगी सरकार से कानून व्यवस्था नहीं संभालने को लेकर स्थिति की मांग की है. इसी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गुरुवार को यूपी के लिए रवाना हुए. हालांकि उन्हें बॉर्डर पर रोक लिया गया. इसके बाद राहुल और प्रियंका गांधी पैदल निकल पड़े. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.