ETV Bharat / city

Nirupam in Jaipur : 31 मई तक ब्लॉक और जुलाई में मिल जाएंगे राजस्थान कांग्रेस को जिला अध्यक्ष...

author img

By

Published : May 9, 2022, 7:30 PM IST

कांग्रेस संगठन में नियुक्तियों को लेकर राजस्थान कांग्रेस चुनाव अधिकारी (PRO Sanjay Nirupam Gave Big Statement) संजय निरुपम ने बड़ा बयान दिया है. सोमवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए निरुपम ने कहा कि 31 मई तक ब्लॉक एवं जुलाई माह तक जिला स्तर के चुनाव संपन्न करा दिए जाएंगे. सुनिए निरुपस-डोटासरा ने और क्या कहा...

PRO Sanjay Nirupam and Govind Dotasra
संजय निरुपम और डोटासरा

जयपुर. कांग्रेस में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है. इसे लेकर सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर (PRO Sanjay Nirupam Gave Big Statement) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और संगठन चुनाव के लिए पीआरओ बनाए गए संजय निरुपम ने प्रदेश के सभी डीआरओ और वर्तमान-निवर्तमान जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की.

बैठक के बाद राजस्थान के संगठन चुनाव में पीआरओ संजय निरुपम ने कहा कि सदस्यता अभियान संपन्न होने के बाद अब चुनाव प्रक्रिया शुरू हो रही है. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान में राजस्थान देश में तीसरे स्थान पर रहा और यहां करीब 30 लाख सदस्य बने. उन्होंने कहा कि 31 मई तक ब्लॉक एवं जुलाई माह तक जिला स्तर के चुनाव संपन्न करा दिए जाएंगे. इसके बाद प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के चुनाव होंगे.

संजय निरुपम और डोटासरा ने क्या कहा...

वहीं, राहुल गांधी को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के सवाल पर (Sanjay Nirupam on Rahul Gandhi) निरुपम ने कहा कि पीआरओ होने के नाते मैं सार्वजनिक तौर पर अपनी पसंद या नापसंद जाहिर नहीं कर सकता हूं. उधर सदस्यता अभियान में कुछ मंत्रियों और विधायकों के कम संख्या में सदस्य बनाने पर भी निरुपम ने कहा कि यह सही नहीं है कि विधायक और मंत्री ही कांग्रेस पार्टी के अभियान को सफल बनाने के लिए गंभीर ना हों, अभियान के तहत सभी को ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने चाहिए थे.

पढ़ें : कांग्रेस संगठन में नियुक्तियों का इंतजार, लेकिन चिंतन शिविर के बाद ही राजस्थान को मिल सकेंगे 8 हजार से ज्यादा पदाधिकारी...

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि (Appointment of District Presidents in Rajasthan Congress) डीआरओ के साथ पीसीसी से एक-एक पर्यवेक्षक भी लगाया जाएगा, जो को-ऑर्डिनेशन का काम करेंगे. डोटासरा ने कहा कि जहां सर्वसम्मति हो जाएगी, वहां चुनाव नहीं करवाए जाएंगे. लेकिन अगर सर्वसम्मति नहीं होगी तो वहां चुनाव करवाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.