ETV Bharat / city

Admission in Rajasthan University : मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 10 फरवरी से, चूके तो देना होगा विलंब शुल्क

author img

By

Published : Feb 9, 2022, 6:01 PM IST

राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University Exam) ने मुख्य परीक्षा को लेकर कवायद शुरू कर दी है. स्नातक द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष और सभी स्नातकोत्तर परीक्षाओं के ऑनलाइन फॉर्म (Rajasthan University Exam Form 2022) 10 फरवरी से भरे जाएंगे. विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uniraj.org के माध्यम से बिना विलंब शुल्क के 10 फरवरी से 19 फरवरी तक भरे जा सकते हैं.

Rajasthan University
राजस्थान विश्वविद्यालय

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University Exam) ने मुख्य परीक्षा को लेकर कवायद शुरू कर दी है. स्नातक द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष और सभी स्नातकोत्तर परीक्षाओं के (Rajasthan University Exam Form 2022) ऑनलाइन फॉर्म 10 फरवरी से भरे जाएंगे.

19 फरवरी के बाद लगेगा विलम्ब शुल्क : विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uniraj.org के माध्यम से बिना विलंब शुल्क के 10 फरवरी से 19 फरवरी तक भरे जा सकते हैं. यदि इस अवधि में कोई परीक्षार्थी फॉर्म भरने से चूक जाता है तो विलंब शुल्क 100 रुपए के साथ वह 20 से 24 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भर सकता है. इसके बाद 25 फरवरी से 1 मार्च तक 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरे जा सकेंगे.

विश्वविद्यालय जनसंपर्क प्रकोष्ठ के अनुसार, इस प्रक्रिया के तहत स्नातक स्तर के बीए, बीएससी और बीकॉम (पास एवं ऑनर्स), बीए (डीफ/डंब) के स्वयंपाठी, नियमित एवं पूर्व छात्र, बीएससी (होम साइंस, बायोटेक), बीसीए, बीबीए (वार्षिक पद्धति) बीपीए/विजुअल आर्ट्स/बी.म्यूजिक/बी.डिजाइन के पार्ट (द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ) के परीक्षार्थी अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान विश्वविद्यालय ने PG कोर्सेज में प्रवेश के लिए जारी की दूसरी सूची, दस्तावेज सत्यापन 20 जनवरी तक

इसी तरह स्नातकोत्तर स्तर के उत्तरार्द्ध (वार्षिक पद्धति) नियमित, पूर्व छात्र एवं स्वयंपाठी छात्रों सहित समस्त एकवर्षीय सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान/एमआईबी/एमकॉम इन एचआरएम (पार्ट-1,2) के विद्यार्थी और बीए/बीएससी एडिशनल (एड-ऑन) कोर्सेज एवं मॉडर्न यूरोपियन लैंग्वेजेज (सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पोस्ट डिप्लोमा) के परीक्षार्थी इस अवधि के दौरान अपने परीक्षा आवेदन पत्र मुख्य परीक्षा-2021 के लिए प्रस्तुत कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Rajasthan University में दो साल से नहीं हुई एमपेट परीक्षा, संकट में छात्रों का भविष्य

जनसंपर्क प्रकोष्ठ के अनुसार, स्नातक पार्ट प्रथम एवं स्नातकोत्तर (पूर्वार्द्ध) के आवेदन पत्रों के संबंध में पूर्व में जारी की गई निर्धारित प्रक्रिया के संबंध में विश्वविद्यालय की वेबसाइट से जानकारी हासिल की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.