ETV Bharat / city

Admission open : हिंदी से इंग्लिश मीडियम में बदले गए 211 महात्मा गांधी स्कूलों में 2 जुलाई से कर सकेंगे आवेदन

author img

By

Published : Jun 29, 2022, 8:57 PM IST

राज्य सरकार ने हाल ही प्रदेश के कई सरकारी हिंदी माध्यम विद्यालयों को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में बदला है. प्रदेश में इनकी संख्या 211 है. इनमें सबसे अधिक जयपुर के स्कूल हैं. अब इन स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई (Admission in Mahatma Gandhi Schools) है. बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इन स्कूलों में प्रवेश के लिए 2 से 6 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं. 8 जुलाई को सफल आवेदक स्टूडेंट्स की सूची जारी की जाएगी.

Application for admission in Mahatma Gandhi English Medium schools begin from 2nd July
हिंदी से इंग्लिश मीडियम में बदले गए 211 महात्मा गांधी स्कूलों में 2 जुलाई से कर सकेंगे आवेदन

जयपुर. राज्य के हाल ही में 211 हिंदी माध्यम स्कूल को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बदला गया था. बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन स्कूलों में 2 से 6 जुलाई तक आवेदन लिए जा (Application for Mahatma Gandhi Schools) सकेंगे. प्रवेश के लिए प्राप्त आवेदनों की सूची 7 जुलाई को नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी. वहीं 8 जुलाई को लॉटरी निकाल कर सफल आवेदक छात्रों की सूची जारी की जाएगी.

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में एडमिशन के लिए बड़ी संख्या में छात्रों ने रुचि दिखाई है. ऐसे में बीते दिनों शिक्षा विभाग ने भी 211 नए स्कूल बना दिए. जयपुर में सर्वाधिक 41 स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में तब्दील किया गया है. इसके अलावा अलवर में 15, बाड़मेर में 5, बारां में 3, भरतपुर में 15, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 12, चित्तौड़गढ़ में 10, चूरू में 10, दौसा में 15, धौलपुर में 3, डूंगरपुर में 1, हनुमानगढ़ में 16, जालौर में 1, झुंझुनू में 13, जोधपुर में 13, करौली में 5, कोटा में 1, नागौर में 5. राजसमंद में 3, श्रीगंगानगर में 1, सीकर में 7, सिरोही में 1, टोंक में 5, उदयपुर में 4 और अजमेर में 5 स्कूलों को रूपान्तरित किया गया है.

पढ़ें: Vacant Posts in Schools: महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में खाली पदों को भरना बड़ी चुनौती, 208 से 1182 पहुंची स्कूलों की संख्या

महात्मा गांधी स्कूल का संचालन तरीके से करने के लिए शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों निदेशालय और संभाग मुख्यालयों पर नए पद भी सृजित किए. शिक्षा निदेशालय में अब उप निदेशक और सहायक निदेशक का पद अलग से दिया है, जो राज्य के महात्मा गांधी स्कूलों की व्यवस्था देखेंगे. वहीं संभाग में भी ऐसे ही पद होंगे. जबकि जिलों में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी का एक पद दिया गया है. हालांकि आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि राज्य में जो स्कूल शहीद के नाम से हैं, उन्हें सिर्फ अंग्रेजी माध्यम स्कूल बनाया गया है. उनके नाम के साथ महात्मा गांधी नहीं जोड़ा गया है. हालांकि इनमें सभी व्यवस्थाएं महात्मा गांधी स्कूल की ही रहेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.