आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मिल सकते हैं पायलट, समर्थकों से उनके विधायक कर रहे अहम अपील!

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 7:46 AM IST

Updated : Sep 23, 2022, 8:11 AM IST

Pilot camp insisted Supporters to keep calm

राजस्थान में सीएम पद पर कौन? इसे लेकर चर्चाएं खूब हो रही हैं. अफवाहों और अटकलों का बाजार गर्म है. इस सबके बीच आज प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे (Sachin Pilot Sonia Gandhi Meeting). इधर पायलट खेमा समर्थकों को चुप्पी साधने और संयम से व्यवहार करने की गुजारिश कर रहा है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद मुख्यमंत्री पद छोड़ना होगा ये अब साफ हो चुका है (Sachin Pilot Sonia Gandhi Meeting). ऐसे में गहलोत के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के स्वभाविक उम्मीदवार और गांधी परिवार की पहली पसंद सचिन पायलट बताए जा रहे हैं. कैसे कमान शिफ्ट होगी, क्या पायलट पर ही दांव लगेगा? इन्हीं सब सवालों का जवाब तलाशा जा रहा है और शायद इन्हीं सवालों के साथ पायलट आलाकमान के दरबार में हाजिरी लगा सकते हैं.

पायलट सोनिया मुलाकात: पायलट कोच्चि में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ पैदल मार्च कर दिल्ली लौट आए हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें गुरुवार को जयपुर लौटना था, लेकिन वो नहीं आए. अब कहा जा रहा है कि वो शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे और उनसे आगे के निर्देश प्राप्त करेंगे (Amid rumours Sachin Pilot to meet Sonia). कांग्रेस पार्टी में पलपल बदल रहे घटनाक्रम के बीच सोनिया गांधी और सचिन पायलट की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. संभवत इस मुलाकात में सचिन पायलट राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद शुरू हुई राजनीतिक उठापटक को लेकर सोनिया गांधी को ब्रीफ कर सकते हैं.

पढ़ें-राजस्थान से गहलोत की विदाई तय, माना- सीएम पद छोड़ना पड़ेगा

वहां पायलट यहां उनके विधायक कर रहे सब Settle: राजस्थान में जब भी सचिन पायलट का नाम मुख्यमंत्री के लिए चलता है तो उनके समर्थक प्रत्यक्ष या सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव हो जाते हैं. ऐसे में कुछ समर्थकों की ओर से उत्साह में ऐसी पोस्ट भी कर दी जाती है, जिसका पायलट की छवि पर गलत असर पड़ता है. ऐसे में पायलट कैम्प के विधायकों ने पायलट समर्थकों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील की है. गुजारिश की है कि सोशल प्लेटफॉर्म पर कोई अनर्गल कमेंट न करें. पायलट खेमे के विधायक वेद सोलंकी ने एक ऐसी ही अपील अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए पायलट समर्थकों से की है.

ये भी पढ़ें- गहलोत ने दिए सीएम पद छोड़ने के संकेत, बड़ा सवाल- सूबे का कमांडर कौन ? पायलट-भंवर जितेंद्र समेत ये नेता रेस में

Last Updated :Sep 23, 2022, 8:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.