ETV Bharat / city

Crime Against Women: ससुराल में महिला का चीर हरण...पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या के प्रयास और दहेज उत्पीड़न का आरोप

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 1:13 PM IST

जयपुर में विवाहिता के साथ हत्या का प्रयास (Crime against women in jaipur) करने समेत दहेज और मारपीट का (Allegations of murder and dowry harassment against husband) मामला सामने आया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि ससुराल वालों ने साड़ी खींचने का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल करने की धमकी दी गई. पढ़ें पूरी खबर...

jaipur police commissionerate
jaipur police commissionerate

जयपुर. राजस्थान में महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. राजधानी के आमेर थाना इलाके में महिला का चीर हरण करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने समेत दहेज और मारपीट का मामला (Allegations of murder and dowry harassment against husband) दर्ज करवाया है.

महिला ने रिपोर्ट में बताया कि उसे पहनी हुई साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटका दिया गया. साड़ी का एक सिरा पंखे में फंसाया और दूसरा सिरा खींच लिया, जिससे महिला की जान जाते-जाते बच गई. पीड़िता ने महिला थाना उत्तर में मामला दर्ज करवाया है.

साड़ी से फंदा बनाकर लटकाया : पीड़िता की रिपोर्ट के मुताबिक उसकी शादी कुछ समय पहले ही आमेर में हुई थी. लेकिन कुछ दिन बाद ही उसे ससुराल वालों की ओर से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. पति मारपीट करता था और सास-ससुर भी ताने मारते थे. माता-पिता से 10 लाख रुपए और 100 गज का प्लॉट लिया था. प्लॉट को पति और ससुराल वाले खुद के नाम कराने की मांग करने लगे, तो महिला ने विरोध किया. इसी बात को लेकर पति ने महिला के साथ जबरदस्त मारपीट की और ससुराल वालों के सामने महिला की साड़ी खींच ली. साड़ी का एक सिरा पंखे में फसाया और दूसरी ओर से खींच लिया. जिससे महिला पंखे से लटक गई और उसकी जान बाल-बाल बची. जिसके बाद महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

यह भी पढ़ें - Big Action Against Child Labor: जयपुर पुलिस ने 17 नाबालिक बाल श्रमिकों को चूड़ी कारखानों से करवाया मुक्त

वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी : पीड़ित महिला का आरोप है कि साड़ी खींचने का वीडियो भी बनाया गया था और उसे वायरल करने की धमकी दी गई. पीड़ित महिला ने पूरी कहानी अपने पीहर पक्ष को बताई, जिसके बाद हत्या के प्रयास समेत दहेज और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज (Crime against women in jaipur) करवाया गया है. महिला थाना नार्थ पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.