Alka Gurjar Targeted on Priyanka Gandhi : रणथंभौर में शेर और बाघ देखने के साथ राजस्थान की माताओं-बहनों की भी सुध लें प्रियंका गांधी

author img

By

Published : Nov 30, 2021, 4:48 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 5:21 PM IST

politics on priyanka gandhi rajasthan visit

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के रणथंभौर अभयारण्य की सैर के लिए (Priyanka Gandhi Ranthambore Visit) आने को भी भाजपा ने राजनीतिक मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस और प्रियंका गांधी पर जुबानी हमला बोला है. इस बार भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका सिंह गुर्जर (BJP National Minister Alka Gurjar) ने प्रियंका गांधी की यात्रा पर तंज करते हुए कहा कि शेर और बाघ देखने के साथ प्रियंका राजस्थान की माताओं-बहनों की भी सुध लें (Take Care of Mothers and Sisters of Rajasthan) और इसमें सुधार के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को दिशा-निर्देश भी दें.

जयपुर. अलका सिंह गुर्जर ने एक बयान जारी कर (Alka Gurjar Targeted on Priyanka Gandhi) कहा कि केवल यूपी ही नहीं, बल्कि राजस्थान भी देश का ही हिस्सा है. उनके अनुसार प्रियंका गांधी यूपी में 'लड़की हूं-लड़ सकती हूं' का नारा देती हैं तो राजस्थान में भी लगातार माताओं-बहनों पर हो रहे अत्याचारों और आपराधिक घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यहां मुख्यमंत्री को कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दें.

अलका सिंह गुर्जर ने कहा कि आज राजस्थान महिला अपराधों के मामले में देश में सिरमौर बन चुका है. ऐसे में प्रियंका गांधी सैर सपाटा करने के साथ यहां मां-बेटियां सुरक्षित रहें इस ओर भी ध्यान दें. केवल उत्तर प्रदेश में चुनाव की दृष्टि से राजनीतिक बयान न दें, बल्कि राजस्थान जहां कांग्रेस की सरकार है वहां पर सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दें.

गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी परिवार के साथ रणथंभौर में निजी यात्रा पर आई हैं. लेकिन इस दौरान न तो उन्होंने किसी कांग्रेस नेता से मुलाकात की और न अन्य किसी कार्यक्रम में शामिल हुईं. हालांकि, इससे पहले भी कई बार प्रियंका गांधी राजस्थान में बाघ सफारी (Lion Safari) के लिए परिवार के साथ आ चुकी हैं, लेकिन कुछ माह बाद उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव है और प्रियंका गांधी का फोकस उत्तर प्रदेश में ज्यादा है. लेकिन वहां दिए गए बयानों को आधार बनाकर अब राजस्थान में भाजपा नेता प्रियंका गांधी के इस दौरे पर सवाल उठा रहे हैं.

पढ़ें : Priyanka Gandhi in Ranthambore: निजी यात्रा पर परिवार संग पहुंची कांग्रेस महासचिव

पढ़ें : Priyanka Gandhi Rajasthan Tour : प्रियंका निजी दौरे पर राजस्थान आती हैं, किसी पीड़ित से मिलने नहीं - जितेंद्र गोठवाल

Last Updated :Nov 30, 2021, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.