ETV Bharat / city

अक्षय पात्र मंदिर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज, एंट्री गेट पर लगा बोर्ड गिरने से युवक की हुई थी मौत

author img

By

Published : Aug 12, 2022, 1:43 PM IST

राजधानी जयपुर के जगतपुरा इलाके में पिछले दिनों अक्षय पात्र मंदिर के गेट पर लगे पत्थर के गिरने से युवक की मौत हुई थी (Akshaya Patra Mandir Case). अक्षय पात्र मंदिर प्रबंधन के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. मंदिर प्रशासन के खिलाफ मृतक के पिता ने मामला दर्ज करवाया है.

Akshay Patra Mandir Case
अक्षय पात्र मंदिर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज

जयपुर. बीते सोमवार यानी 6 अगस्त को एंट्री गेट पर लगा पत्थर गिरने से युवक की मौत हुई थी (Akshaya Patra Mandir Case). इसका वीडियो सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से साझा किया गया था.जिसमें मंदिर के बाहर दोस्त संग पहुंचा शख्स फोटो खिंचवा रहा था. उसी दौरान पत्थर का पिलर गिरा जिसके नीचे युवक दब गया था. बाद में उसकी मौत हो गई. मृतक अपने पीछे दो छोटे बच्चे और पत्नी छोड़ गया. मृतक युवक के 60 वर्षीय पिता की रिपोर्ट पर रामनगरिया थाने में गुरुवार को मामला दर्ज हो गया है.

डीसीपी ईस्ट राजीव पचार के मुताबिक जगतपुरा स्थित अक्षय पात्र मंदिर प्रशासन और ट्रस्ट के खिलाफ रामनगरिया थाने में मामला दर्ज किया गया है. दौसा के बांदीकुई निवासी 60 वर्षीय अशोक कुमार शुक्ला ने मंदिर प्रशासन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करवाया है. मुकदमे में फिलहाल किसी को नामजद नहीं किया गया है. मंदिर प्रबंधन ट्रस्ट और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. मृतक युवक के पिता ने मंदिर प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है.

पुलिस के मुताबिक दोसा के बांदीकुई निवासी 32 वर्षीय देवव्रत शुक्ला पिछले शनिवार को जयपुर घूमने आया था. देवव्रत को गोनेर रोड पर प्लाट देखने जाना था. वो जगतपुरा में रहने वाले अपने दोस्त भूपेश के साथ निकला था. गोनेर रोड पर प्लाट देखने के लिए अपने दोस्त के साथ गया था और प्लॉट देखने के बाद पीएफ कार्यालय में जाने के लिए रवाना हुआ. जगतपुरा से निकलते समय देवव्रत अपने दोस्त के साथ जगतपुरा इलाके के अक्षय पात्र परिसर में स्थित बलराम मंदिर में गया था. वहां से वापस लौटते समय मंदिर के गेट पर पत्थर के बोर्ड के पास खड़ा होकर फोटो खिंचवा रहा था. फोटो खिंचवाने के दौरान पिलर खिसका और बोर्ड के साथ देवव्रत के ऊपर गिर गया था. जिसके बाद देवव्रत को अस्पताल पहुंचाया गया (Death Outside Akshaya Patra Mandir). जहां पर डॉक्टरों ने देवव्रत को मृत घोषित कर दिया था.

देखें-मंदिर के बाहर फोटो खिंचवाते समय ऐसे आई मौत, देखिए Video...

मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि मंदिर का बोर्ड क्षतिग्रस्त था. लापरवाही के चलते समय पर ध्यान नहीं दिया गया. हजारों लोग रोजाना इस गेट के नीचे से गुजरते थे. मंदिर प्रशासन ने भी चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया. लापरवाही के चलते देवव्रत की मौत हो गई. देवव्रत के बच्चे और पत्नी की जिम्मेदारी 60 वर्षीय पिता पर आ गई है. फिलहाल रामनगरिया थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.