ETV Bharat / city

राजस्थान का रण : एक बार फिर दिखेंगे गहलोत, पायलट और अजय माकन साथ में चुनाव प्रचार करते

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 9:31 PM IST

प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Rajasthan Bypoll 2021) के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. कांग्रेस पार्टी ने धरियावद से नगराज मीणा और वल्लभनगर से प्रीति शक्तावत को टिकट दिया है. इस बीच सबसे दिलचस्प बात यह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक साथ दिखेंगे.

rajasthan congress politics
राजस्थान उपचुनाव

जयपुर. राजस्थान के रण में एक बार फिर अशोक गहलोत, सचिन पायलट, अजय माकन और गोविंद सिंह डोटासरा एक साथ चुनाव प्रचार करते दिखेंगे. शुक्रवार 8 अक्टूबर को नामांकन का अंतिम दिन है. इसी दिन कांग्रेस पार्टी के दोनों प्रत्याशी वल्लभनगर से प्रीति शक्तावत और धरियावद से नगराज अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

दोनों प्रत्याशियों के नामांकन के बाद होने वाली चुनावी सभा में एक बार फिर कांग्रेस के चारों दिग्गज नेता प्रचार करते हुए दिखाई देंगे. इससे पहले हुए सहाड़ा, राजसमंद और धरियावद उपचुनाव में यह चारों नेता एक साथ हेलीकॉप्टर में सवार होकर नामांकन रैलियों में शामिल हुए थे.

पढ़ें : राजस्थान उपचुनाव 2021: कांग्रेस ने किया प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

वहीं, 8 अक्टूबर को होने वाले दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस के नामांकन के लिए एक बार फिर चारों नेता एक साथ प्रचार करते हुए दिखाई देंगे. जयपुर से गहलोत, पायलट, माकन और डोटासरा साथ जाएंगे.

पढ़ें : भाजपा ने उपचुनाव के लिए प्रत्याशी किए घोषित, वल्लभनगर से हिम्मत सिंह और धरियावद से खेत सिंह को बनाया प्रत्याशी

अजय माकन रात में जयपुर पहुंचेंगे. कल यानी 8 अक्टूबर को चारों नेता वल्लभनगर और धरियावद उपचुनाव में प्रचार करेंगे. हालांकि, जयपुर वापसी के दौरान चारों नेता एक ही हेलीकॉप्टर में सवार होकर जयपुर पहुंचेंगे.

Last Updated :Oct 7, 2021, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.