ETV Bharat / city

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जयपुर पहुंचे, गहलोत सरकार पर साधा निशाना

author img

By

Published : Apr 13, 2022, 4:28 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 4:53 PM IST

AIMIM प्रमुख असुदुद्दीन ओवैसी बुधवार को जयपुर (Asaduddin Owaisi reached in Jaipur ) पहुंचे. ओवैसी ने मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत सरकार पर जमकर निशान साधा. ओवैसी ने कहा गहलोत सरकार कानून व्यवस्था के मामले में फैलियर साबित हो चुकी है.

Asaduddin Owaisi reached in Jaipur
असुदुद्दीन ओवैसी

जयपुर. एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी आज जयपुर (Asaduddin Owaisi reached in Jaipur) पहुंचे. असदुद्दीन ओवैसी इंडिगो फ्लाइट के जरिए जयपुर पहुंचे. उनसे मिलने के लिए काफी संख्या में कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे. जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर असदुद्दीन ओवैसी का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

एयरपोर्ट पर मीडिया बातचीत करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने करौली मामले को लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा गहलोत सरकार कानून व्यवस्था के मामले में फैलियर साबित हो चुकी है. कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी होती है. लेकिन राजस्थान सरकार कानून व्यवस्था मेंटेन करने में फेल हो गई. अगर पहले से ही इस पूरे मामले को लेकर सख्ती दिखाई होती, तो आज करौली में यह नौबत नहीं आती. गहलोत सरकार ने पहले हुए कई मामलों से कोई सबक नहीं लिया.

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

पढ़े: ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के गांव में सिरप के सेवन से बच्चों की मौत का मुद्दा संसद में उठाया, दिशानिर्देश को बताया विवादित

ओवैसी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे मामले का ध्रुवीकरण कर रही है. हालांकि ओवैसी ने करौली जाने से भी इनकार किया है. बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की तरफ से राजधानी जयपुर में एक इफ्तार दावत का आयोजन किया गया है. इस इफ्तार दावत में मुस्लिम समुदाय के बुद्धिजीवी सहित अन्य लोगों को निमंत्रण भेजा गया है.

Last Updated : Apr 13, 2022, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.