ETV Bharat / city

प्रदेश कांग्रेस का एक दिवसीय अधिवेशन शुरू, पहली बार बजट पर पार्टी देगी सरकार को सुझाव

author img

By

Published : Feb 19, 2022, 7:20 AM IST

Updated : Feb 19, 2022, 12:53 PM IST

साल 2013 में जयपुर में एआईसीसी का अधिवेशन (PCC Convention In 2013) हुआ था. इसके लगभग 9 साल बाद प्रदेश कांग्रेस का अधिवेशन आज होगा. इस अधिवेशन में पहली बार बजट पर पार्टी सरकार को सुझाव देगी. साथ ही इससे संबंधित प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा.

State level Congress session
प्रदेश कांग्रेस का एक दिवसीय अधिवेशन आज

जयपुर. 2013 में एआईसीसी के जयपुर में हुए अधिवेशन (PCC Convention In 2013) के बाद आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम (Congress Convention In Birla Auditorium) में आयोजित हो रहा है. इस अधिवेशन के जरिए पहली बार किसी पार्टी के नेता अपनी सरकार के मुखिया को सीधे बजट में शामिल किए जा सकने वाले सुझाव देंगे. इसके बाद राजस्थान कांग्रेस की ओर से प्रस्ताव भी पास किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का चिंतन शिविर: 102 विधायक पहुंचे होटल, सोमवार को होगी बैठक- महेश जोशी

ये होंगे शामिल: सम्मेलन में एआईसीसी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अजय माकन (Ajay Makan In PCC Convention), पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं एआईसीसी के सचिव एवं राजस्थान सहप्रभारी तरुण कुमार सहित, पीसीसी मेंम्बर,एआईसीसी मेंबर,विधायक/विधायक प्रत्याशी, पीसीसी पदाधिकारी, डिजिटल सदस्यता अभियान के कोर्डिनेटर समेत तमाम पदाधिकारी शामिल होंगे.

कांग्रेस का अधिवेशन

यह भी पढ़ें- MLA contemplation camp: विधायक चिंतन शिविर के पहले दिन करीब 22 विधायक नहीं होंगे शामिल... इन विधायकों ने कैम्प पहुंचकर कही ये बात

ये भी पढ़ें- Congress MLA contemplation camp : संविदा कर्मियों के नियमितीकरण का मुद्दा सरकार के लिए चेलेंज, चिंतन शिविर में होगी चर्चा- वाजिब अली

2 सत्रों में अधिवेशन: आज होने वाला अधिवेशन (State level Congress session in Jaipur ) दो सत्र में होगा. अधिवेशन में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ की ओर से विभिन्न विषयों पर प्रकाश डालने के साथ ही डिजिटल सदस्यता अभियान से जुड़े तकनीकी पहलू की जानकारी स्लाईड शो के जरिए दी जाएगी. अधिवेशन (PCC Convention In 2013) में राजस्थान सरकार के आगामी बजट हेतु कांग्रेस नेताओं की ओर से विभिन्न योजनाओं से संबंधित सुझाव प्रदान किये जाने के साथ सामाजिक सुरक्षा के लिये राज्य सरकार की बनाई विभिन्न योजनाओं पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए जायेंगे.

इससे पहले प्रदेश कांग्रेस के कार्यक्रमों में कई बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा को अधिवेशन (Gehlot To Dotasra On Congress Convention) बुला सरकार को प्रस्ताव भेजने की बात कह चुके थे.

Last Updated :Feb 19, 2022, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.