ETV Bharat / city

जयपुर : लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 18,500 वाहन जब्त, 1.67 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला

author img

By

Published : Aug 23, 2020, 11:06 AM IST

जयपुर पुलिस की ओर से लॉकडाउन और धारा 144 की पालना करवाई जा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी लगातार जारी है. शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 1 अनाधिकृत वाहन को जब्त किया गया है और अब तक कुल 18,500 वाहन जब्त किए जा चुके हैं.

जयपुर पुलिस की कार्रवाई  जयपुर की खबर,  राजस्थान न्यूज,  rajasthan news
अब तक 18,500 वाहन जब्त

जयपुर. शहर में राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 85,668 कार्रवाई की गई है. जिनसे 1.11 करोड़ रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया है. राजधानी जयपुर के 53 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. विभिन्न थाना क्षेत्रों के करीब 385 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है. कर्फ्यू क्षेत्रों में पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है.

जगह-जगह की गई नाकाबांदी

जयपुर शहर में लॉकडाउन की पालना के लिए विभिन्न स्थानों पर बैरिकेड लगाकर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही है. अनावश्यक और बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से एक गली मोहल्लों में भी निगरानी रखी जा रही है. खाद्य आपूर्ति वितरण केंद्रों, आवश्यक वस्तुओं की दुकानों, डेयरी बूथों और दवाओं की दुकानों पर सामाजिक दूरी की निगरानी भी ड्रोन कैमरा से हो रही है.

संक्रमितों पर कड़ी नजर

कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की ट्रेवल्स हिस्ट्री और उनके संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर रखा गया है. सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर राउंड द क्लॉक पुलिस बल नियोजित किया गया है. क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर तैनात पुलिस बल का घर या थाने पर आना-जाना पूर्णतया निषेध है. जयपुर शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना से संबंधित अफवाह फैलाने वालों पर जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया सेल और साइबर ब्रांच द्वारा निरंतर साइबर पेट्रोलिंग के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, कहा- आरोप-प्रत्यारोप इनकी फितरत बन चुकी है

लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्णतया पालना के लिए ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी की जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर लोक डाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सार्वजनिक स्थान और कार्यस्थल पर फेस मास्क नहीं पहनने पर अब तक 18,724 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 37.44 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. सार्वजनिक स्थान पर लोगों द्वारा थूकने पर अब तक 77 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15,400 रुपये का जुर्माना वसूला गया है.

इन मामलों में की गई कार्रवाई

सार्वजनिक स्थान पर लोगों द्वारा शराब का सेवन करने पर अब तक 59 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 29,500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. दुकानदारों द्वारा ऐसे व्यक्ति को विक्रय किया जिसने फेस मास्क नहीं लगा रखा था, ऐसे मामलों में कुल 1556 कार्रवाई की गई और 7.78 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.