ETV Bharat / city

बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद पैर काटकर चांदी के कड़े लूटकर फरार हो गए थे आरोपी, पुलिस ने किया पर्दाफाश...5 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 30, 2022, 8:09 PM IST

जमवारामगढ़ थाना इलाके में वृद्ध महिला की हत्या कर लूट के मामले में जमवारामगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार (Accused arrested in woman murdered case ) किया है. 19 अक्टूबर 2021 को जमवारामगढ़ के खतेहपुरा गांव में पशुओं को खेतों में चराने गई महिला की धारदार हथियार से सिर और गर्दन पर वार करके हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद हत्यारे बुजुर्ग महिला के पांव काटकर चांदी के कड़े लूट ले गए थे.

Woman Murdered with Axe in Jaipur
Woman Murdered with Axe in Jaipur

जयपुर. दिनदहाड़े हुई बुजुर्ग महिला की हत्या की वारदात (Accused arrested in woman murdered case ) का जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपी पवन कुमार, सूरजमल, विष्णु, उपदेश उर्फ सोनू और दिनेश बेरवा को गिरफ्तार किया है.

महिला के दोनों पांव काटकर लूटे चांदी के कड़े

जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि 19 अक्टूबर 2021 को बुजुर्ग महिला गीता देवी पशुओं को खेत में चलाने के लिए गई थी. जिसकी दिनदहाड़े धारदार हथियार से सिर और गर्दन पर वार करके हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद महिला के दोनों पांव काट कर चांदी के कड़े लूट कर आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. घटनास्थल और गांव के आसपास कैंप करके लगातार संदिग्ध लोगों पर नजर रखी. पुलिस ने परंपरागत पुलिसिंग का उपयोग करते हुए करीब 700 लोगों से पूछताछ करके जानकारी जुटाई.

वृद्ध महिला की हत्या करके लूट मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश

यह भी पढ़ें- राजस्थान: खेत में महिला की बेरहमी से हत्या, पैर काटकर लूट लिये कड़े

ऑनलाइन गेमिंग का आदी निकला कातिल

पुलिस ने अथक प्रयास करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में सूचनाएं एकत्रित करके उनके आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया. संदिग्ध आरोपी पवन का नाम सामने आने पर गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपी ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. आरोपी पवन से पूछताछ में सामने आया कि मोबाइल में ऑनलाइन गेम खेलने का आदी होने के कारण रुपए हारने से उधार चुकाने के लिए रुपयों की आवश्यकता थी. रुपयों की आवश्यकता को पूरी करने के लिए वारदात को अंजाम दिया था. गांव की महिलाओं के पांव में चांदी के कड़े रहते हैं. पशु चराने के लिए महिलाएं जंगल में अकेली जाती है.

यह भी पढ़ें- चांदी के कड़े लूटने के लिए पहले महिला का गला काटा फिर काटे पैर...पूनिया और अरुण सिंह ने गहलोत को घेरा

ऐसे दिया घटना को अंजाम

आरोपी मृतक महिला के बारे में जानता था कि वह खेत में अकेली भैंस चराती थी. आरोपी भी उसी गांव का रहने वाला था, इसलिए किसी को भी शक नहीं हुआ. मौका देखकर आरोपी ने कुल्हाड़ी लेकर आसानी से मृतक महिला को बातों में लगाकर सिर पर वार कर दिया. महिला के सिर पर कुल्हाड़ी से 2 वार किए, जिससे महिला अचेत हो गई. इसके बाद कुल्हाड़ी से महिला के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूट लिए और कुल्हाड़ी को अपने साथ लेकर चला गया. आरोपी ने कड़ा अपने पड़ोसी सूरज को बेचना बताया, तो दूसरा कड़ा आरोपी विष्णु और उपदेश के मार्फत दिनेश को बेचना बताया. पुलिस कड़े और हथियार बरामद करने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.