ETV Bharat / city

सोडाला एलिवेटेड पर हादसा टला, लोकार्पण के अगले दिन स्टॉपर से भिड़ा ट्रक, बाइक सवार बाल-बाल बचे

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 4:23 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 4:47 PM IST

जयपुर की दूसरी सबसे बड़ी एलिवेटेड रोड पर लोकार्पण के अगले दिन ही एक हादसा होते-होते रह (Accident averted at Sodala elevated Road) गया. इसमें दो बाइक सवार भी बाल-बाल बच गए. दरअसल, यहां बड़े वाहनों को रोकने के लिए लगाए गए स्टॉपर से एक डाक पार्सल ट्रक टकरा गया. इससे स्टॉपर क्षतिग्रस्त हो गया.

Accident averted at Sodala elevated Road just after next day of inauguration
सोडाला एलिवेटेड पर हादसा टला, लोकार्पण के अगले दिन स्टॉपर से भिड़ा ट्रक, बाइक सवार बाल-बाल बचे

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने जिस सोडाला एलिवेटेड रोड का नाम भारत जोड़ो मार्ग रखा, वो उद्घाटन के अगले दिन ही हादसे को न्योता देती दिखी. एलिवेटेड रोड पर ज्यादा हाइट वाले वाहनों को रोकने के लिए स्टॉपर लगाया गया था. बावजूद इसके यहां से एक ट्रक चालक ने डाक पार्सल ट्रक ले जाने की कोशिश की. जिससे स्टॉपर क्षतिग्रस्त होकर टूट गया. इस दौरान यहां से गुजर रहे दो बाइक सवार बाल-बाल (Accident averted at Sodala elevated Road) बचे. वहीं अवैध तरीके से एलिवेटेड पर ट्रक ले जाने की कोशिश करने पर ट्रक को ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया.

जयपुर शहर की दूसरी सबसे बड़ी एलिवेटेड रोड के लोकार्पण के अगले दिन ही अंबेडकर सर्किल से सोडाला जाने वाले ब्रिज पर एक ट्रक चालक ने जबरन ट्रक ले जाने की कोशिश की. जिससे यहां ज्यादा हाइट वाले वाहनों को रोकने वाले स्टॉपर से ये ट्रक टकरा गया और स्टॉपर क्षतिग्रस्त होकर नीचे जा गिरा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले इस एलिवेटेड पर एक पिकअप गाड़ी निकली और उसके पीछे-पीछे ट्रक ने निकलने की कोशिश की, लेकिन ट्रक की हाइट ज्यादा होने के चलते वो स्टॉपर से जा भिड़ा और ऊपर लगा स्टॉपर क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गया. इस दौरान यहां से गुजर रहे दो बाइक सवार इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचे.

सोडाला एलिवेटेड पर हादसा टला...

पढ़ें: सोडाला एलिवेटेड रोड बनकर तैयार, आज सीएम गहलोत करेंगे उद्घाटन

आपको बता दें कि सोडाला एलिवेटेड का काम 6 साल में पूरा हुआ है. इस रोड के शुरू होने से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को 22 गोदाम सर्किल और हवा सड़क पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. वहीं अंबेडकर सर्किल से सोडाला सब्जी मंडी तक जाने में न केवल जाम से निजात मिलेगी बल्कि समय भी बचेगा. हालांकि उद्घाटन के अगले दिन हुए इस हादसे से यहां से गुजरने वाले लोगों में यह एक्सीडेंट चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं मौके पर पहुंचे जेडीए के अधिकारी एलिवेटेड के स्टॉपर को दुरुस्त कराने में जुट गए हैं.

Last Updated : Oct 7, 2022, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.